*ब्रैकिंग न्यूज़
हापुड़10नवम्बर23*चेकिंग के दौरान नकली(सिंथेटिक) मावा बनाकर सप्लाई वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
जिसके कब्जे से करीब 16 कुंतल नकली(सिंथेटिक) मावा,अपमिश्रित मावा बनाने में प्रयुक्त 10 कट्टे कच्चा माल पाउडर, 23 टिन पाम ऑयल, 12 खाली टिन, कैमीकल, अन्य उपकरण एवं घटना में प्रयुक्त गाडी(कैण्टर) बरामद।गिरफ्तार अभियुक्त अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर नकली (सिंथेटिक) मावा बनाकर मोरी गेट मावा मण्डी दिल्ली में बेचने को ले जा रहा था।गिरफ्तार अभियुक्त को पूर्व में भी उसके साथियों के साथ नकली मावा बनाने/बेचने के मामले में जनपद गाजियाबाद के थाना भोजपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था।
बाईट -asp हापुड़
*हापुड़ से ब्यूरो हैड अतुल त्यागी की खास रिपोर्ट*
More Stories
मथुरा08जुलाई25* श्रद्धालुओं को हो रही असुविधा के दृष्टिगत मथुरा पुलिस द्वारा 28 डीजे सेट जब्त
मथुरा7जुलाई25* राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट
बरेली08जुलाई25* असम से हेरोइन लेकर पहुंची लेडी तस्कर गिरफ्तार