*हापुड़ न्यूज़*
हापुड़01नवम्बर23*स्कूल में सीखिए, जीवन भर काम आएंगे ट्रैफिक नियम, छात्रों से रू-ब-रू हुए अफसर !!*
हापुड़ से ब्यूरो प्रमुख अतुल त्यागी की खास रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक
हापुड़ में यातायात नवंबर माह-2023 के सड़क सुरक्षा अभियान के तहत दीवान पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों ने एसपी हापुड़ और सीओ ट्रैफिक से ली नियमों की जानकारी। अफसरों ने छात्रों को यातायात के नियमों की बारिकी से समझाईं। शुरूआत दीप प्रज्वलित कर हुई।
हापुड़ पुलिस प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत बुधवार को दीवान पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों को अधिकारियों से रूबरू होने और यातायात नियमों के प्रति अपनी जिज्ञासा शांत करने का अवसर मिला। मुख्य अतिथि के तौर पर हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा,एएसपी राजकुमार व सीओ ट्रैफिक वरुण मिश्रा ने विद्यार्थियों को सड़क पर सुरक्षित चलने के नियमों को विस्तारपूर्वक समझाया।साथ ही ये भी बताया की यातायात को तीन बिंदुओं में बांटा जाता है। सड़क सुरक्षा पालन, दुर्घटना को कम से कम करना और उसके कारणों की जांच करना। उन्होंने कहा कि अधिकतर दुर्घटनाओं के कारण सड़क पर चलते हुए मानसिक तनाव, गंतव्य पर पहुंचने की जल्दबाजी या सड़क सुरक्षा नियमों का पालन न करना होता है। इनसे हमें बचना चाहिए। हमें सड़क पर चलते हुए नियमों का पालन जरूर करना चाहिए।वहीं हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा का मानना है कि कुछ भी हम बचपन में सीखते हैं, वह जीवन में कभी नहीं भूलता। उम्र चाहे हमारी छोटी हो, हमें सड़क सुरक्षा व यातायात के सभी नियमों को अभी से सीखना चाहिए। जो भी ट्रैफिक के बारे में सिखाया है, वह जिंदगी भर काम आने वाला है। सबसे ज्यादा सड़क पर पढ़े-लिखे लोग ही कानून तोड़ते हैं।
*हापुड़ से ब्यूरो हैड अतुल त्यागी की खास रिपोर्ट*
More Stories
पूर्णिया बिहार5जुलाई25* राहुल गांधी का सेनेटरी पैड पर लगा फोटो, भाजपा अन्ध भक्त का एक फेक वीडियो।
पूर्णिया बिहार5जुलाई25* करप्शन के खिलाफ आवाज़ बुलंद की तो लगा दिया गया एससी एसटी मुकदमा।
पूर्णिया बिहार5जुलाई 25*चुनाव आयोग आपके द्वार कोई योग्य मतदाता_छूटे_ना–D M