हापुड़ 07 नवम्बर 2023* अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 02 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार*
संवाददाता – हापुड़ से अतुल त्यागी की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
जिनके कब्जे से 11 अवैध पिस्टल मय मैगजीन, एक रिवाल्वर, 10 अवैध तमंचे, (कुल 22 अवैध शस्त्र, कीमत करीब 4.5 लाख रुपये), 03 अतिरिक्त मैगजीन व 20 जिंदा कारतूस बरामद।गिरफ्तार अभियुक्तगण अवैध पिस्टल व रिवाल्वर 30-35 हजार रूपये तथा अवैध तमंचे को 5 – 6 हजार रूपये में बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे।गिरफ्तार अभियुक्तगण अवैध शस्त्रों को डिमाण्ड मिलने पर जनपद मेरठ क्षेत्र से खरीदकर अपराधी किस्म के लोगों को सप्लाई करते थे।उल्लेखनीय है कि हापुड़ पुलिस द्वारा प्रचलित वर्ष-2023 में निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए अवैध शस्त्र सप्लाई करने वाले एवं अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलने वाले कुल 734 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से कल 53 अवैध पिस्टल (कीमत करीब 16 लाख) व 496 अवैध तमंचे (कीमत करीब 28 लाख) बरामद एवं 547 अभियोग पंजीकृत किए जा चुके हैं।
More Stories
नई दिल्ली 17अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 3:30बजे की कुछ महत्वपूर्ण खबरें..
पंजाब 17अक्टूबर 25*सीबीआई ने पंजाब के डीआईजी को रिश्वत मामले में पकड़ा, 5 करोड़ कैश के अलावा मिली अरबों की संपति*….
*अयोध्या17अक्टूबर 25* में दुनिया का पहला रामायण वैक्स म्यूजियम तैयार हो गया है..!*