हाथरस30अक्टूबर23*सिपाही ने की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम, रो-रोकर बुरा हाल*
*छुट्टी नहीं मिलने पर जनपद हाथरस के पीएसी जवान ने एसएलआर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।* सिर दर्द से परेशान जवान आगरा में इलाज चल रहा था। वह कई दिनों से छुट्टी मांग रहा था। उसकी छह माह पहले ही शादी हुई थी।
जनपद हाथरस थाना मुरसान धर्मा नगला निवासी *सचिन कुमार (28)* 28वीं पीएसी इटावा में वर्ष 2019 में भर्ती हुआ था। वह मेरापुर थाना क्षेत्र के संकिसा बौद्ध स्थल पर ड्यूटी करने आया था। वह नगर पंचायत स्थित भदंत विजय सोम इंटर कॉलेज में ठहरा हुआ था। ड्यूटी लगी थी। उसी दौरान कॉलेज में गोली चलने की आवाज सुनाई दी।
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें