हाथरस29सितम्बर23*हाथरस दाऊ जी दंगल में ऐतिहासिक सफलता पर मुनेशपाल बघेल का किया गया ऐतिहासिक स्वागत।
यूपीआजतक चैनल से यूपी हेड मनोज बघेल की रिपोर्ट
हाथरस के लक्खी मेला देव छठ में दाऊजी के मेला में पहली बार दंगल में दंगल संयोजक मुनेशपाल बघेल ने जो इतिहास रचाया है, मुनेशपाल बघेल और उनके सहयोगीयों ने बिना चंदा लिए लगातार 5 दिन तक सफल दंगल कराया, यह बात कुछ असामाजिक तत्वों को हजम नहीं हो पा रही थी जिस कारण कुछ अराजक तत्वों ने दंगल में आखिरी कुश्ती पर हंगामा कर दिया, क्योंकि उनकी मंशा ये थी कि दंगल किसी भी तरह सफल न हो। इसी कारण से कुछ पहलवान बिना लड़े ही चेक भी ले गए। इस ऐतिहासिक सफलता के लिए पाल बघेल धनगर समाज जगह-जगह पर दंगल संयोजक मुनेशपाल बघेल का मान सम्मान एवं भव्य स्वागत कर रहा है और उक्त समाज आक्रोश में भी है क्योंकि कुछ अराजक तत्व या कहिये जलुवे,जिन्हें ये सफलता हजम नही हो पा रही है, वे लोग समाज के सम्मान को ठेस पहुंचाने की कोशिश में मग़रूर है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। मुनेशपाल बघेल के साथ हाथरस जिला के तीन लाख पाल बघेल धनगरों के साथ-साथ समूची उत्तर प्रदेश के पाल बघेल समाज मरने मारने के लिए तैयार खड़ा हैं।
तहसील सिकंद्राराऊ में दाऊजी मेला हाथरस के दंगल के सफल आयोजन के उपलक्ष में दाऊजी मेला दंगल संयोजक मुनेशपाल बघेल का भव्य स्वागत समारोह किया गया। मुख्य रूप से मुनेशपाल बघेल जी का पगड़ी, माला पहना कर एवं गणेश जी की प्रतिमा देकर भव्य स्वागत किया गया।डॉ0 अवधेश बघेल ने कहा कि मुनेशपाल बघेल ने दंगल का सफलतापूर्वक आयोजन करके न केवल समाज का नाम रोशन किया है बल्कि बघेल,धनगर व पाल समाज को उच्च स्थान पर पहुंचाने का काम किया है, जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। जिसमें मुख्य रूप से निम्न लोग सम्मिलित हुए — डॉक्टर अवधेश बघेल संचालक एडवोकेट हुकुम सिंह हरपाल सिंह यादव देवी राम बघेल , गेंदालाल मास्टर, एडवोकेट प्रबल प्रताप सिंह , संजू बघेल प्रधान जी, अरविंद बघेल एडवोकेट , नरेश प्रताप सिंह , कैलाश बघेल , दुष्यंत बघेल , अर्जुन बघेल , राकेश बघेल , एडवोकेट देवेंद्र बघेल, शिवकुमार जैन , बंटी बघेल डीलर , ललित बघेल एडवोकेट , कैलाश बघेल हिंदूवादी ,दीपक बघेल हिंदूवादी ,बाबू पाल,विपिन बघेल , मूलचंद्र बघेल ,संदीप यादव , शिवाम बघेल,विष्णु बघेल ,मनोज बघेल ,सोनू शर्मा ,अर्पित बघेल, संजय बघेल ,गुड्डू बघेल ,जितेंद्र बघेल , धर्मेंद्र बघेल ,ओमपाल बघेल ,आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
कानपुर नगर4अगस्त25*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न*
कौशाम्बी4अगस्त25*6 अगस्त को मां शीतला धाम अतिथि गृह में आ रहे है पूर्व सांसद एवं एमएलसी प्रतापगढ़*
लखनऊ4अगस्त25*राजधानी में लग्जरी स्कार्पियो कार से हो रही थी गांजे की तस्करी।