हाथरस2अक्टूबर23*दाऊजी मेला हाथरस के दंगल के सफल आयोजन के उपलक्ष मेंमुनेशपाल बघेल जी किया गया भव्य स्वागत।
दाऊजी मेला हाथरस के दंगल के सफल आयोजन के उपलक्ष में दाऊजी मेला दंगल संयोजक मुनेशपाल बघेल जी का हीरालाल कॉलोनी , मुरसान गेट हाथरस में भव्य स्वागत समारोह किया गया। शहर के वरिष्ठ पत्रकार माननीय श्री महेश चंदेल जी के संचालन में सफल प्रोग्राम हुआ। स्वागतकर्ता मनोज बघेल यूपी आजतक चैनल के हैड रहे। जहां चमत्कारी कृष्णा जी ने भी अपनी बात रखी।
मुनेशपाल बघेल और उनके सहयोगीयों ने बिना चंदा लिए लगातार 5 दिन तक सफल दंगल कराया, और आगे भी अगर ऐसा मौका मिला तो ऐसे सफल कार्यक्रम कराते रहेंगे। यही कुछ असामाजिक तत्वों को यह बात नहीं पची तो उन्होंने आखिरी कुश्ती पर हंगामा कर दिया। इस ऐतिहासिक पल के लिए पाल बघेल धनगर समाज जगह-जगह पर दंगल संयोजक मुनेशपाल बघेल का मान सम्मान बढ़ा रहा है और आक्रोश में है कि समाज के सम्मान को ठेस पहुंचाई जा रही है जो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
स्वागत समारोह मैं मुख्य रूप से निम्न लोग सम्मिलित हुए। एडवोकेट मुनेश बघेल, एडवोकेट पुरन सिंह बघेल, एडवोकेट देवीचरण बघेल, डॉक्टर राम खिलोनी , नबाब सिंह बघेल, राजेश चंदेल, कालीचरण पहलवान जी , सत्यनारायण बघेल, अनिल कुमार, त्रिलोकी सिंह , पंकज बघेल, राजू , मनोज और धीरज चंदेल बघेल ,फिल्म लेखक और निर्देशक धर्मेंद्र बघेल, आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
लखनऊ28सितम्बर25*निगोहा थाना क्षेत्र के बक्तौरीखेड़ा में बीते दो वर्ष से कराया जा रहा था धर्मान्तरण
मथुरा 28 सितंबर 2025*ब्रज बालन की बगिया” पत्रिका का विमोचन
मथुरा 28 सितंबर25*“MISSION SHAKTI” * थाना वृन्दावन*