September 29, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

हाथरस18अगस्त21*खेत में मिला 11 वर्षीय किशोर का शव

हाथरस18अगस्त21*खेत में मिला 11 वर्षीय किशोर का शव

एंकर — हाथरस के चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव कपूरा के निकट खेत मैं मिला 11 बर्षीय किशोर का शव क्षेत्र में शव मिलने से फैली सनसनी, 11 वर्षीय किशोर का नाम ललित बताया जा रहा है परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कल शाम 7 बजे से ललित घर से गायब था परिजनों ने काफी ढूंढने का प्रयास किया था लेकिन ललित कहीं भी नजर नहीं आया, लेकिन आज सुबह ललित का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया ,सूचना पर पहुंची चंदपा पुलिस और मुरसान पुलिस व डौग स्क्वाइड व सीओ सादाबाद ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, मामला चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहनपुरा का निबासी है मृतक ललित और उसके गले में बिजली का तार फसा हुआ मिला है, किशोर के गले पर चोट के निशान थे फिलहाल पुलिस गहराई से जांच कर रही है, मृतक के परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई है क्योंकि गले में कील घुसी हुई थी

बाइट — रामवीर सिंह, मृतक के परिजन

बाईट — धर्मवीर

Taza Khabar