July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हल्द्वानी5अगस्त24*सनवाल क्लिनिक ऑफ स्पीच एंड हियरिंग का भव्य शुभारंभ आज हल्द्वानी में हुआ

हल्द्वानी5अगस्त24*सनवाल क्लिनिक ऑफ स्पीच एंड हियरिंग का भव्य शुभारंभ आज हल्द्वानी में हुआ

हल्द्वानी5अगस्त24*सनवाल क्लिनिक ऑफ स्पीच एंड हियरिंग का भव्य शुभारंभ आज हल्द्वानी में हुआ

रिपोर्टर – ज़फर अंसारी

हल्द्वानी

एंकर – हल्द्वानी मे सनवाल क्लिनिक ऑफ स्पीच एंड हियरिंग का विधिवत भव्य उद्‌द्घाटन हुआ। इस शुभ अवसर पर शहर के कई प्रतिष्ठित और प्रसिद्ध डॉक्टर उपस्थित रहे
सनवाल क्लिनिक की निदेशक व अनुभवी स्पीच थेरेपिस्ट और ऑडियोलॉजिस्ट, अंजली सनवाल ने इस मौके पर अपनी सेवाओं और उपलब्धियों का विस्तार से वर्णन किया। बेंगलुरु के प्रसिद्ध अस्पतालों में अपने व्यापक अनुभव के बाद, उन्होंने पिछले 3 वर्षों में हल्द्वानी में 5000 से अधिक लोगों को स्पीच डिसऑर्डर से निजात दिलाई है और 1000 से अधिक लोगों को हियरिंग एड्स सफलतापूर्वक फिट किए हैं अंजलि सनवाल ने कहा आज हल्द्वानी मे ऑटिज्म, हाइपरएक्टिव डिसऑर्डर, डिलेपड स्पीच और लैंग्वेज, हकलाना, और तुतलाने जैसी समस्याओं के लिए स्पीच थेरेपी प्रदान की जा रही है इसके अलावा, वोकल कॉर्ड नोड्यूल्स, वोकल कॉर्ड पोलिप, वोकल कॉर्ड पैरालिसिस, और प्यूबर्फानिया जैसी समस्याओं के लिए वॉइस थेरेपी भी उपलब्ध है। सुनने की समस्या से ग्रस्त बच्चों के लिए ऑडिटरी वर्बल घेरेपी दी जाती है। एक उच्च स्तरीय ऑडियो विभाग को भी स्थापित किया गया है , जहाँ ऑडियोमेट्री टेस्ट, इम्पीडेंस टेस्ट, OAE टेस्ट और BERA/ASSA टेस्ट जैसी उच्चा स्तरीय जांच की जाती है। यहां क्लीनिक में दो दिन के बच्चे से लेकर 100 साल की वृद्ध तक की कान की जांच की जाती है। साथ ही, अत्याधुनिक हियरिंग एड फिटिंग के द्वारा मरीज अब नार्मल दिनचर्या को अपनाने मे सक्षम है इस अवसर पर बोलते हुए अंजली सनवाल ने कहा सनवाल क्लिनिक का उद्देश्य उच्चतम गुणवत्ता की सेवा प्रदान करना और लोगों को सुनने और बोलने की समस्याओं से मुक्त करना है। नए स्थान पर अधिक उन्नत सुविधाओं के साथ सेवा प्रदान करने के लिए अब हल्द्वानी मे सुविधाओं से पूर्ण क्लिनिक बच्चों, व्यस्क लोगो के इलाज और पूर्ण आत्मविश्वास से जीने के लिए प्रेरित कर रहा है, जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण पूर्व मे यहाँ से ठीक हुए वो मरीज है जो आज बिना पैनिक जीवन गुजार रहे है वही सनवाल क्लिनिक उनके परिजनो के भी विश्वास पर खरा उतरा है..

बाइट – अंजली सनवाल

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.