हरियाणा11अगस्त23*मोनू मानेसर को गिरफ्तार किया* *जाए – खाप महापंचायत*
हरियाणा::करीब 30 खाप पंचायतों ने मोनू मानेसर को गिरफ्तार करने की मांग की है. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा की खाप पंचायतों, संयुक्त किसान मोर्चा और अलग-अलग किसान यूनियंस ने 10 अगस्त को ही हिसार में एक महापंचायत बुलाई.
इस महापंचायत ने नूह में हुई हिंसा से जुड़े कई प्रस्ताव पारित किए. यहां मौजूद सदस्यों ने शांति और सद्भाव बनाए रखने का संकल्प लिया. उन लोगों को चेतावनी भी दी जो मुस्लिम समुदाय के खिलाफ भड़काऊ नारों और भाषा का इस्तेमाल करते हैं. कहा गया कि इससे राज्य में अशांति पैदा होती है.
महापंचायत ने बिट्टू बजरंगी और मोनू मानेसर को गिरफ्तार करने की मांग भी की. उन्होंने कहा कि दोनों ने मुस्लिम समुदाय के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. और जुलूस निकालने से पहले उन्हें चुनौती दी थी.
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।