हरियाणा 07 अप्रैल* पलवल, कल दिनांक 6 अप्रैल 2023 को बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान मे पलवल विधान में एक बैठक हुई।
रिपोर्ट – मुकेश बौद्ध, न्यूज़ यूपी आज़तक
हरियाणा 07 अप्रैल* पलवल, कल दिनांक 6 अप्रैल 2023 को बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान मे पलवल विधान में एक बैठक हुई जिसमे 26अप्रैल 2023 को हो रही रैली करनाल मैं सफल बनाने हेतु व डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती मानने हेतु,बहुजन समाज पार्टी के हरयाणा प्रभारी मनोज चौधरी जी फरीदाबाद, जिलाध्यक्ष उपकार सिंह जी फरीदाबाद, जिलाध्यक्ष मास्टर ननद राम जी पलवल, जिला प्रभारी शेर सिंह जी पलवल,उपाध्यक्ष जिला पलवल नरेश पोसवाल जी,विधानसभा अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश बौद्ध होडल, विधानसभा अध्यक्ष हथीन हेमराज जी,विधानसभा अध्यक्ष पलवल नंदकिशोर जी, धम्म भूमि हथीन मालोखरा के कोषाध्यक्ष प्रोफेसर रुमाल सिंह जी, गाँव बढ़राव पलवल से प्रोफेसर रजनीश जी, पलवल उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह डागर जी, नेता भाई अमित जाटव जी पलवल, और पलवल ईमानदार पार्टी के प्रति सहानुभूति रखने वाले कार्यकर्ता शामिल हुए जिसमे फरीदाबाद लोक सभा से हजारों की सख्या मैं लोगो का जन सलाब पहुंचने का निर्णय हुआ इस दिन करनाल में एक महा रैली का आयोजन होगा। साथ ही सभी ने जय भीम, जय सविधान, जय भारत, बसपा जिंदाबाद का नारा दिया।

More Stories
अयोध्या 18/11/25*उपमुख्यमंत्री से देवगांव अस्पताल में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाये जाने की मांग।*
अयोध्या 18/11/25*राममंदिर पर बटन दबते ही 10 सेकेंड में फहराएगी ध्वजाः 3km दूर से दिखेगी
अयोध्या 18/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या किया कुछ महत्वपूर्ण खबरें