हरियाणा 06जुलाई25*के झज्जर जिले की एक लड़की दिल्ली पढ़ने आई।
दिल्ली में कोचिंग सेंटर में उसकी एक लड़के से मुलाकात हुई और दोनों का यह मेल-मिलाप दोस्ती और फिर प्यार में बदल गया। सब कुछ ठीक चलता रहा, लेकिन एक दिन लड़की के वाट्सऐप पर कुछ फोटोज मिलीं। फोटोज लड़के की हरियाणा के एक दूसरी लड़की के साथ सगाई की थी,अपने प्रेमी की सगाई की जानकारी मिलते ही दिल्ली में रहने वाली लड़की बिफर पड़ी,उसने प्रेमी से कहा कि मैं तुम्हारी शादी के मंडप में पहुंचकर सच्चाई बताऊंगी कि तुम मुझे छोड़कर दूसरी शादी कर रहे हो. निक्की यादव, साहिल गहलोत की गर्लफ्रेंड नहीं बल्कि उसकी पत्नी थी। दोनों ने 2020 में ग्रेटर नोएडा के एक मंदिर में चुपचाप शादी कर ली थी,अब साहिल की दूसरी शादी की बात सामने आने पर आरोपियों ने निक्की को मौत के घाट उतारने का प्लान बनाया। वे निक्की की मौत को सड़क हादसा दिखाना चाहते थे,लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला। इसलिए साहिल गहलोत ने कार में ही निक्की यादव की हत्या कर दी,हत्या को इतने शातिराना तरीके से अंजाम दिया गया कि किसी को पता न चले,हत्या के बाद लड़के ने लड़की की लाश को फ्रिज में छुपा दिया और दूसरी शादी के लिए बारात लेकर निकल गया,
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*