हरिद्वार05सितम्बर24*डा राधाकृष्णन जी की 137वीं जयंती* शिक्षक दिवस के रूप में बहुत ही हर्षोल्लास एवं सादगी पूर्ण ढंग से मनाई गई
आज दिनांक 5 सितंबर 2024 को *बी डी इंटर कॉलेज भगवानपुर, हरिद्वार में डा राधाकृष्णन जी की 137वीं जयंती* शिक्षक दिवस के रूप में बहुत ही हर्षोल्लास एवं सादगी पूर्ण ढंग से मनाई गई
संजय गर्ग
इस अवसर पर विद्यालय में आयोजित *शिक्षक सम्मान समारोह* में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए भगवानपुर क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्रीमती ममता राकेश ने कहा कि *गुरु की कृपा के बिना ज्ञान प्राप्त नहीं हो सकता तथा जीवन को सही दिशा नहीं मिल सकती l गुरु की कृपा से सामान्य व्यक्ति में भी असाधारण प्रतिभा,अनोखी कर्मठता तथा आत्मविश्वास प्रकट होता हैlमानवीय जीवन के श्रेष्ठ गुणो का अंकुरण, प्रस्फुटन तथा पल्लवित पुष्पित होना गुरु की कृपा से ही संभव है*
*छात्र-छात्राओं की मांग पर उन्होंने प्रार्थना स्थल को सीमेंटेड कराने की घोषणा की*
राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य श्री राम अवतार ने कहा कि गुरु के योग्य मार्गदर्शन से ही शिष्य ज्ञानवान,क्षमताबान,चरित्रवान एवं सामर्थ्यवान बनता है l *खंड शिक्षा अधिकारी भगवानपुर अभिषेक शुक्ला ने कहा कि डॉ राधाकृष्णन सच्चे अर्थों में एक आदर्श एवं राष्ट्रभक्ति शिक्षक थे उन्होंने शिक्षकों का सम्मान बढ़ाने के लिए बहुत ही उल्लेखनीय कार्य किये l इसलिए उनके जन्म दिवस को हम सब लोग शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं l*
विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे समाज सेवी शिखर कुचछल ने देश भक्ति गीत गाकर सभी को देश भक्ति के रंग में रंग दिया l *देश भक्ति गीत सुनकर क्षेत्रीय विधायक अपने आप को नहीं रोक पाई तथा वह भी मंच पर आकर देशभक्ति गीत गाने लगी*
विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने *सभी साथियों का आवहन किया कि वे राष्ट्रहित एवं बच्चों के चरित्र निर्माण के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने के लिए तैयार रहै lहमें समाज में ऐसे वातावरण कर सृजन करना होगा तथा बच्चों को ऐसे संस्कार देने होंगे जिससे एक शिक्षक अपने संपूर्ण जीवन काल में कम से कम एक गांधी,नेहरू, टैगोर,सुभाष,आजाद, भगत सिंह, बिस्मिल,अशफाक उल्ला खान, बासु,रमन तथा कलाम जैसा इंसान पैदा कर सके l*
सी एम डी इंटर कॉलेज के प्रबंधक दुष्यंत त्यागी व विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने सभी शिक्षकों को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किये l मुख्य अतिथि श्रीमती ममता राकेश द्वारा विद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया lइस अवसर पर सत्यनारायण इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय प्रधान, स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्ष श्रीमती संगीता, पूर्व प्रधानाचार्य श्रीमती सुदेश अरोड़ा, रियासत अली, संजय पाल,निखिल अग्रवाल, डा विजय त्यागी,रजत बहुखंडी,नेत्रपाल,सुधीर सैनी,जुल्फकार, सैयद त्यागी,बृजमोहन,रोहित, अनुदीप,पारुल शर्मा,पारुल सैनी,रितु वर्मा,अर्चना पाल, संगीता गुप्ता,निधि तथा तनु आदि उपस्थित रहे l कार्यक्रम का सफल सुंदर एवं व्यवस्थित संचालन शिक्षिका श्रीमती कल्पना सैनी एवं कक्षा 12 की छात्रा सादिया ने किया l
More Stories
पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 25 जनवरी25*अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कमाली दही चूड़ा भुज में हुए शामिल।
नई दिल्ली15जनवरी25*सोनिया गांधी ने किया नए काँग्रेस कार्यालय का उद्घाटन।
महाकुम्भनगर15जनवरी25*10 देशों के 21 सदस्यीय अंतर्राष्ट्रीय दल महाकुंभ का करेगें भ्रमण और संगम में पवित्र डुबकी लगाएगा