August 2, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हरिद्वार05जून25*गांगं वारि मनोहारि मुरारिचरणच्युतम्।त्रिपुरारिशिरश्चारि पापहारि पुनातु माम्।।*

हरिद्वार05जून25*गांगं वारि मनोहारि मुरारिचरणच्युतम्।त्रिपुरारिशिरश्चारि पापहारि पुनातु माम्।।*

*हरिद्वार05जून25*गांगं वारि मनोहारि मुरारिचरणच्युतम्।त्रिपुरारिशिरश्चारि पापहारि पुनातु माम्।।*

मोक्षदायिनी माँ भगवती #गंगाजी अवतरण के पावन महापर्व #गंगा_दशहरा की अंतस हृदय से अनंत शुभकामनायें, मंगलकामना व बधाई। माँ गंगा आप सभी का जीवन निर्मल करें।

*इस पुनीत अवसर पर प्रण करें कि हम सभी नदियों की स्वच्छता के प्रति अपने कर्तव्यों व दायित्वों का पालन करेंगे। माँ गंगा के धरती पर अवतरित होने से ही सृष्टि में सजीवता का संचार होना संभव हो पाया है। आज भी गंगा हमारी अनमोल विरासत है। इन्हें स्वच्छ और निर्मल रखने के लिए हम सभी को समर्पित होना चाहिये।*

गंग सकल सब मंगल मूला।
सब सुख करनी हरनि सब सूला।।

प्रतिवर्ष ज्येष्ठ माह की शुक्ल पक्ष की दशमी को गंगा दशहरा मनाया जाता है। इसी दिन माँ गंगा का धरती पर आर्विभाव हुआ था। भगीरथी की तपस्या के बाद जब गंगा माता धरती पर आती हैं उस दिन ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी थी। गंगा माता के धरती पर अवतरण के दिन को ही गंगा दशहरा के नाम से पूजा जाना जाने लगा। इस दिन गंगा नदी में खड़े होकर जो गंगा स्तोत्र पढ़ता है वह अपने सभी पापों से मुक्ति पाता है। स्कंद पुराण में दशहरा नाम का गंगा स्तोत्र दिया हुआ है।

*नमामि गंगे तव पादपंकजम, सुरासुरैर्वन्दित दिव्यरूपम्।*
*मुक्तिञ्च भुक्तिन्च ददासि नित्यं, भावानुसारेण सदानराणाम।।*

Taza Khabar