हरिद्वार रूड़की20जुलाई24*हिन्दू पंचायत में पुलिस को दिया गया 5 अगस्त तक का अल्टीमेटम
रुड़की से अरशद हुसैन की रिपोर्ट यूपीआजतक
एंकर , मंगलौर के अब्दुल कलाम चौक पर हिन्दू संगठन के लोगो ने मिलकर एक पंचायत का आयोजन किया जिसमें कई जगहों के हिन्दू वादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया उन्होंने मंगलौर में 14 जुलाई की रात को कुछ हुड़दंगियों द्वारा एक दो मकानों पर पत्थर बाज़ी को लेकर आरोपियों को गिरफ़्तारी ना करने पर मुस्लिमों को जिहादी बताते हुए कहा कि अगर पुलिस ने 5 अगस्त तक आरोपियों को गिरफ्तार नही किया गया तो हिन्दू संगठन के लोग बड़ा आंदोलन करेंगे
हालांकि मंगलौर पुलिस द्वारा अब तक 9 लोगो को गिरफ्तार किया जा चुका है
वहो मंगलौर सी ओ विवेक कुमार का कहना है कि अब तक 9 लोगो को गिरफ्तार किया जा चुका है और बाकी की भी गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई आंदोलन किया जाता है तो वह शांतिपूर्ण होना चाहिए
बाइट , अनुज वालिया (प्रांतीय संयोजक बजरंग दल )
बाइट , विवेक कुमार (सी ओ मंगलौर )
More Stories
मथुरा9मई25* प्राचीन मंदिर मथुरा में गोपालजी महाराज बालरूप में अपनी माँ यशोदा जी के साथ विराजमान हैं।*
रोहतास09मई25*जन सुराज पार्टी के पदाधिकारी ने तीन संभावित प्रत्याशियों के लिए की बैठक*
पूर्णिया बिहार9मई25*दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय बिहार पटना के निर्देश के आलोक में डीएम के दिशा निर्देश पर प्रखंडवार शिविर का आयोजन