हरिद्वार रूडकी15सितम्बर24*ईद मिलादुल नबी के मौके पर किया रक्तदान
अरशद हुसैन 9997204820, 8077032828
एंकर , ईद मिलादुल नबी के मौके पर रूडकी के सत्ती मोहल्ला के लोगों ने एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया इस मौके पर भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने हिस्सा लिया
वही रक्तदान शिविर के आयोजक शेरू मालिक ने बताया कि उनके नेतृत्व में समय समय पर इस तरह के शिविर लगाए जाते रहे है और आज भी ईद मिलादुल नबी के मौके पर यह शिविर लगाया गया है और इसमें सभी लोग भारी तादाद में युवा रक्तदान कर रहे है
वही पार्षद पति मोहम्मद सालिम ने भी कहा कि ईद मिलादुल नबी के मौके पर यह कैम्प लगाया गया है और इसमें सभी लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे है

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*