हरिद्वार रुड़की24जुलाई2024* खाद्य सुरक्षा विभाग ने की जाँच
अरशद हुसैन 9997204820, 8077032828
एंकर ..कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है जिसको लेकर सभी विभाग अलर्ट मुड़ में नजर आ रहे हैं वही खाद्य सुरक्षा विभाग भी हरिद्वार से लेकर नारसन बॉर्डर तक होटल,ढाबों,दुकानों में खाद्य पदार्थों की जांच कर कर है ताकि शिवभक्तों के स्वास्थ्य का को ध्यान रखा जा सके ।।वही 15 ढाबों और दुकानों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए जबकि 5 को नोटिस भी जारी किए गए जिनके पास फूड लाइसेंस नही मिला साथ जिन जगहों पर गंदगी पाई गई उन्हें भी नोटिस जारी किया गया।।वही खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कांवड़ मेले तक लगातार चेकिंग अभियान जारी रहेगा जिसमें भंडारे भी शामिल है।।
बाइट .महिमानंद जोशी (जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी )

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):