हरिद्वार,रूडकी04सितम्बर24* नारसन ब्लॉक के प्रधान संगठन की अध्यक्ष बनी रूबी चौधरी
अरशद हुसैन 9997204820, 8077032828
एंकर , नारसन ब्लॉक में आज बड़ी चहल पहल रही मौका था प्रधान संगठन के चयन को लेकर आज कई गाँवों के ग्राम प्रधानों ने एकत्र होकर पूर्व राज्यमंत्री आदित्य राणा की पत्नि रूबी चौधरी को प्रधान संगठन का अध्यक्ष बनाया गया जिसके बाद उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि प्रधान भाइयों ने उन्हें इस पद पर चुना और वह सदैव प्रधानों के हितों में कार्य करेंगी
वही पूर्व राज्य मंत्री आदित्य राणा ने भी कहा कि गाँवों में पहले पाईप लाईन की योजनाए दी जाती थी पर अब वह नही दी जा रही वह इस मामले में भी ग्रामीणों को इसकी सुविधा दिलवाने का काम करेंगे
More Stories
मथुरा 11 मार्च 2025*निगरानी ड्रोन कैमरा के द्वारा…..*
कानपुर देहात11मार्च25*अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी लाभार्थी 11 मार्च से 25 मार्च तक प्राप्त करें निशुल्क राशन*
मथुरा 11 मार्च 2025*निरीक्षण/भ्रमण*