September 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हरदोई9जुलाई25*विश्व पर्यावरण दिवस पर कोतवाली पिहानी में पौधरोपणः 350 पौधे लगाए,

हरदोई9जुलाई25*विश्व पर्यावरण दिवस पर कोतवाली पिहानी में पौधरोपणः 350 पौधे लगाए,

हरदोई9जुलाई25*विश्व पर्यावरण दिवस पर कोतवाली पिहानी में पौधरोपणः 350 पौधे लगाए, कोतवाल ने दिया मां के नाम एक पेड़ लगाने का संदेश

हरदोई से मोहित कुमार गुप्ता यूपीआजतक ✍️

कोतवाली पिहानी में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विशेष पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत 350 पौधों का रोपण किया गया।

कार्यक्रम में कोतवाल विद्यासागर पाल, यातायात प्रभारी हरिनाथ यादव और कस्बा इंचार्ज अनेक पाल सिंह मौजूद रहे। सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अवनीश सिंह, सरस्वती शिशु मंदिर की प्रधानाचार्या बिंदु सिंह और कार्यालय प्रभारी समीर वाजपेई भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

कोतवाल विद्यासागर पाल ने बताया कि बढ़ते प्रदूषण से बचाव के लिए पौधरोपण आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाने के साथ उनका संरक्षण भी जरूरी है। कोतवाल ने लोगों से अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाने और उसकी देखभाल करने की अपील की।

यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत चलाया गया। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और मातृत्व तथा प्रकृति के प्रति सम्मान जताना है। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को पेड़ों के महत्व, पर्यावरण संकट और हरियाली की आवश्यकता के बारे में जानकारी दी गई।

Taza Khabar