हरदोई3नवम्बर23*डी0एम0 ने फीता काटकर, पूजन पूर्वक, किया हरियावां शुगर मिल के नए पराई सत्र का शुभांरभ
हरदोई। सौरभ गुप्ता की रिपोर्ट यूपीआजतक
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने पुलिस अधीक्षक केसी गोस्वामी ने साथ डीसीएम श्रीराम चीनी मिल हरियावां के वर्ष 2023-24 पेराई सत्र का शुभारम्भ बैलगाड़ी, ट्रैक्टर-ट्राली तथा ट्रक कांटा तौल का फीता काटकर, बैलों को तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर, संबंधित कृषक को कम्बल, बाल्टी, मिठाई व चेक प्रदान तथा गन्ना मशीन पर नारियल फोड़कर एवं मशीन में गन्ना डाल कर किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने किसानों से कहा कि अपना अधिक से अधिक गन्ना मिल को भेजें और सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य का लाभ उठायें। उन्होने मिल प्रबन्धन से कहा कि मिल में गन्ना लाने वालों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो और उन्हें पेयजल, छाया, रोशन तथा बैलों की चारे आदि की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करायें और गन्ना बिक्रय करने वाले किसानों का समय पर भुगतान सुनिश्चित करायें। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने मिल परिसर में एक विशाल झण्डा फहराया और सभी के साथ राष्टगान गाया। कार्यक्रम में अतिरिक्त मजिस्टेªट प्रेरणा गौतम, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, सीओ हरियावां शिल्पा,
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें