हरदोई29जून24*अपराधियों में नजर आना चाहिए पुलिस का भय: एसपी
हरदोई से सौरभ गुप्ता की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
पिहानी इंस्पेक्टर धर्मदास सिद्धार्थ की कार्यशैली व व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखे एसपी
पुलिस अधीक्षक ने ढाई घंटे तक की अपराध समीक्षा बैठक,बैठक के दौरान पुलिस कर्मचारियो में मचा रहा हड़कंप
बृहस्पतिवार की रात कोतवाली पिहानी में पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने सर्किल हरियावा के अंतर्गत टडियावा, हरियावा ,बेनीगंज पिहानी के प्रभारी व उप निरीक्षकों के साथ लंबित विवेचना की बैठक कर समीक्षा की। एसपी केशव चंद्र गोस्वामी ने कहा कि अपराधियों के बीच पुलिस का भय नजर आना चाहिए। एसपी ने कहा कि सभी थानेदार अपराधियों की सूची बनाएं। अपराधियों की निगरानी की जाए।
इस दौरान थानावार दर्ज आपराधिक मामले व उनमें पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का ब्योरा तलब किया। आरजीआरएस शिकायतों का तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए गए। एसपी ने लगभग ढाई घंटे तक बैठक की।
एसपी ने अधीनस्थों से स्पष्ट कहा कि अपराधी जनपद में पनपने नहीं चाहिए। जनता से पुलिसकर्मी अच्छा व्यवहार करें, पुलिस व जनता के बीच सामंजस्य अपराध पर अंकुश लगाने के लिए बेहद अहम कड़ी साबित होगी। चोर, लुटेरे व अन्य आदतन अपराधि
More Stories
बलरामपुर9जुलाई25*गुलरिया चीनी मिल में वृक्षारोपण महाअभियान कार्यकम- 2025
उत्तराखण्ड9जुलाई25*उत्तराखंड में मिला ‘छोटा अमरनाथ’?
सन्तकबीरनगर9जुलाई25* पर्यावरण दिवस पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित*