हरदोई24फरवरी25*शिक्षक की क्रूरता: तीसरी कक्षा के छात्र को ”मुर्गा” बनाकर पीठ पर बैठ गया टीचर, मासूम का पैर हुआ फ्रैक्चर*
* उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के एक प्राइवेट स्कूल में तीसरी कक्षा के एक छात्र पर उसके शिक्षक द्वारा बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है।
* घटना बिलग्राम कोतवाली इलाके के बिरौरी गांव में स्थित कल्याणी देवी बाल कल्याण केंद्र में हुई, जहां 10 वर्षीय छात्र राहुल जो झाला पुरवा गांव का निवासी है, पढ़ाई कर रहा था।
* टीचर ने राहुल को ‘मुर्गा’ बना दिया और उसके ऊपर सवार हो गया मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को हुई इस घटना में बताया गया है कि टीचर हर्षित तिवारी ने क्लास में राहुल से एक सवाल पूछा।
*जब राहुल ने इसका सही जवाब नहीं दिया, तो गुस्साए टीचर ने उसे जाति सूचक गालियां दीं और फिर उसकी बेरहमी से पिटाई की।*
More Stories
मथुरा27अप्रैल25* निर्दोष हिंदुओं की हत्याओं पर विश्व हिंदू महासंघ की महिला मंडल ने श्रद्धांजलि अर्पित*
बिजनौर27अप्रैल25*आतंकी हमले के मृतकों को मदरसा माहदुल उलूमिल इस्लामिया में दी श्रद्धांजलि।
करनाल27अप्रैल25*विनय नरवाल के परिवार को 50 लाख और एक सदस्य को सरकारी नौकरी, CM नायब की बड़ी घोषणा*