हरदोई22अक्टूबर23*प्यार का दर्दनाक अंत, घर से भागे अधेड़ प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूद कर की खुदकुशी
तेरे संग जीना तेरे संग मरना, अब रूठे या जग रूठे ,हमको क्या करना की फिल्मी लाइन इस घटना पर चरितार्थ बैठ रही है।
बेटी के सास से कर बैठा प्यार, दूसरी तरफ बेटे के ससुर को दिल दे बैठी मां, मृतक अधेड़ प्रेमी युगल आपस में समधी समधन,
न उम्र की सीमा हो न जन्म का हो बंधन,जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन। घर से भागे अधेड़ प्रेमी युगल ने रविवार को सुबह पिहानी कोतवाली के जहानी खेड़ा रेलवे ओवर ब्रिज पर ट्रेन के सामने खुद कर खुदकुशी कर ली। मृतक अधेड़ प्रेमी युगल आपस में समाधि व संमधन थे। रेलवे लाइन पर दो शवों के मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। तत्काल सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज जहानीखेड़ा रामानंद ने दोनों शवों को पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।सीतापुर शाहजहांपुर पैसेंजर के सामने कूड़े अधेड़ प्रेमी युगल के सिर पर ट्रेन का पहिया निकलने से मौत हुई।
जानकारी के मुताबिक मृतक रामनिवास राठौर निवासी सुहौना कोतवाली पसिगवा ने अपनी बेटी चांदनी राठौर का विवाह 30 में सन 2023 को आसाराम राठौर के बेटे शिवम राठौर निवासी मुबारकपुर कोतवाली मैगलगंज के साथ किया था। चांदनी राठौर व शिवम राठौर का तिलक समारोह 29 मई सन 2023 में को था। रामनिवास पेशे से ड्राइवर था। आसाराम पेशे जुडाई का काम करता है। आसाराम अधिकतर घर से बाहर रहता था। इसी दौरान रामनिवास व आसाराम की पत्नी आशारानी से प्रेम संबंध बन गए। अधेड़ौ में प्रेम परवान इस कदर चढ़ा कि वह लोग 23 सितंबर सन 2023 को घर से भाग गए।चांदनी व शिवम विवाह के उपरांत मृतक रामनिवास बेटी की ससुराल मुबारकपुर आना-जाना अधिकांश चालू हो गया था। रामनिवास की पत्नी की मौत पहले ही हो चुकी है और चांदनी उसकी इकलौती बेटी है। दूसरी तरफ आशा रानी की दो बेटियां रोहिणी व मोहिनी ।है रोहिणी विवाहित है और इकलौता बेटा शिवम है। दोनों लोगों की भागने की सूचना आसाराम ने कोतवाली मैगलगंज में भी दी थी। सामाजिक लोक लज्जा के कारण दोनों ने आत्महत्या का रास्ता चुना।
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*