दुहरदोई21सितम्बर24*ष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में वांछित फरार चल रहे आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
हरदोई। दुष्कर्म आरोपी युवक गिरफ्तार।
सुरसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में वांछित फरार चल रहे आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।आरोपी युवक पर आधा दर्जन धराओं में वांछित था।थाना प्रभारी सुरसा अनेकपाल सिंह ने बताया की बीते माह की 30 अगस्त से बिलग्राम क्षेत्र के अलमापुर निवासी पंकज पुत्र देवीदयाल दुष्कर्म सहित आधा दर्जन के करीब धाराओं में फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना के आधार पर गुरुवार शाम को आरोपी युवक पंकज लखनऊ हरदोई हाइवे के पचकोहरा तिराहे के पास खड़ा था।और फरार होने की फिराक में था।सूचना पर थानाध्यक्ष सुरसा व हमराही आरक्षी मोहित यादव के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को दबोच लिया।पकड़े गए आरोपी को विधिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया।
More Stories
अयोध्या3अक्टूबर24*सांसद अवधेश प्रसाद सपा यूथ ब्रिगेड महानगर अध्यक्ष मंजीत यादव के घर पहुंचे, लिया हाल-चाल
अमेठी3अक्टूबर24*शिक्षक को पूरे परिवार सहित गोलियों से भूना.. चौहरे मर्डर से सनसनी।
सहारनपुर3अक्टूबर24*जमीनी विवाद के चलते झगड़े के दौरान प्रधान के बेटे की हत्या।