दुहरदोई21सितम्बर24*ष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में वांछित फरार चल रहे आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
हरदोई। दुष्कर्म आरोपी युवक गिरफ्तार।
सुरसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में वांछित फरार चल रहे आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।आरोपी युवक पर आधा दर्जन धराओं में वांछित था।थाना प्रभारी सुरसा अनेकपाल सिंह ने बताया की बीते माह की 30 अगस्त से बिलग्राम क्षेत्र के अलमापुर निवासी पंकज पुत्र देवीदयाल दुष्कर्म सहित आधा दर्जन के करीब धाराओं में फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना के आधार पर गुरुवार शाम को आरोपी युवक पंकज लखनऊ हरदोई हाइवे के पचकोहरा तिराहे के पास खड़ा था।और फरार होने की फिराक में था।सूचना पर थानाध्यक्ष सुरसा व हमराही आरक्षी मोहित यादव के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को दबोच लिया।पकड़े गए आरोपी को विधिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया।
More Stories
प्रतापगढ़18अक्टूबर25*रोशन तिवारी बने ग्राम पंचायत अधिकारी, शुभचिंतकों ने दी बधाई*
प्रतापगढ़18अक्टूबर25** श्रृंगवेरपुर के परानुपुर में चल रही राम कथा सुनने के लिए उमड़ रही है भारी भीड़,
नई दिल्ली18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*