हरदोई19सितम्बर23*पिहानी में पुलिस की अपील का असर:
ऑपरेशन आई’ का लोग कर रहे सहयोग, CCTV कैमरा लगवाने वाले दुकानदारों को पुलिस कर रही सम्मानित
पिहानी पुलिस ऐसे दुकानदारों और लोगों को सम्मानित कर रही है। जो अपने दुकान या घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवा रहे है। दरअसल कोतवाल सुनील दत्त कौल,अतिरिक्त कोतवाल इख्तियार हुसैन व कस्बा इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी , नितिन तोमर ,राहुल तोमर,मोहित कुमार, सौरव यादव, मनुज सिंह ,राजेंद्र कुमार द्वारा ‘ऑपरेशन आई’ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस कस्बे व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से अपील कर रही है कि वे अपने घर और दुकानों में या दुकान के बाहर हो सके तो एक सीसीटीवी कैमरा जरूर लगवाए, ताकि चोरी व अन्य घटनाओं पर पुलिस की नजर बनी रहे। इसी क्रम में कोतवाल सुनील दत्त कौल बस स्टैंड पर एक दर्जन से अधिक दुकानदारों से कैमरा सीसीटीवी कैमरा लगवाने की अपील की। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि स्वयं खुद कैमरा लगवा ले या आपस में आर्थिक सहयोग कर मिल बाटकर , सीसीटीवी कैमरा जरूर लगवा दे। पिहानी पुलिस ने लगभग एक दर्जन से अधिक कमरे लगवा दिए हैं। वहीं अब पुलिस द्वारा लोगों से की गई इस अपील का असर भी दिखने लगा है। बस स्टैंड पर सभी दुकानदारों ने कैमरा लगवाने के लिए पुलिस को आश्वासन दिया है। सीसीटीवी कैमरा लगवाने से अपराधों पर नियंत्रण के साथ महिला सुरक्षा को और पुख्ता करने में सहायता मिलेगी।
More Stories
पंजाब 28 सितम्बर 2023* अदालत ने सुखमंदर सिंह को एक्सीडैंट मामले में किया बरी
पंजाब 28 सितम्बर 2023* गंगकैनाल बोदीवाला नहर पर कड़ी सुरक्षा जारी गणपति विसर्जन करने वालों के लिए किए गए विशेष प्रबंध
पंजाब 28 सितम्बर 2023* 105 नशीली गोली आरोपी मंगत सिंह पुलिस रिमांड पर