हरदोई16जून25* पिहानी में बीयर की किल्लतः गर्मी की भीषण शुरुआत और बढ़ती मांग से दुकानों में स्टॉक खत्म
हरदोई से मोहित कुमार गुप्ता यूपीआजतक ✍️
हरदोई जिले के पिहानी कस्बे में बीयर की भारी किल्लत हो गई है। इस किल्लत की मुख्य वजह गर्मी का जल्द आगमन, चिलचिलाती धूप और बढ़ती मांग है। साथ ही सप्लाई पर लगी प्रतिबंध भी इसका एक कारण है।
शहर की शराब की दुकानों में अधिकतर लोकप्रिय बीयर ब्रांड्स का स्टॉक खत्म हो गया है। किंगफिशर और बडवाइजर जैसे प्रमुख ब्रांड्स भी दुकानों से गायब हैं। यह स्थिति न सिर्फ पिहानी बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए भी परेशानी का सबब बन गई है।
गर्मी के मौसम में लोग अंग्रेजी शराब का सेवन कम कर रहे हैं और बीयर की मांग बढ़ गई है। वर्तमान में इस किल्लत से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। स्थानीय दुकानदारों के अनुसार, बीयर की सप्लाई प्रतिबंधित होने से भी यह समस्या और गंभीर हो गई है।
More Stories
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*
मथुरा 19 अक्टूबर 25*बरसाना पुलिस द्वारा फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
नई दिल्ली19अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*