हरदोई से रिपोर्टर कंचन गुप्ता की रिपोर्ट यूपीआजतक
हरदोई13फरवरी24* पिहानी पुलिस डिजिटल वॉलेंटियर के साथ बैठक कर अपराध पर करेगी नियंत्रण
कोतवाल धर्मदास सिद्धार्थ ने वॉलिंटियर्स के साथ बैठक कर आगामी त्योहारों सकुशल संपन्न कराने व अपराध नियंत्रण पर योजना बनाई है। कोतवाल धामदास सिद्धार्थ ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के गांव –गांव मोहल्ले- मोहल्ले में वॉलिंटियर्स बैठक कर जागरूक किया जाएगा। इसी क्रम में बाबा मैरिज हाल में कोतवाल धर्मदास सिद्धार्थ ने हल्का नंबर 1 के वॉलिंटियर्स के साथ बैठक कर सुरक्षा का खाका खींचा है।
पुलिस से डरे नहीं, सहयोग करें नागरिक: कोतवाल धर्मदास सिद्धार्थ
कोतवाल धर्मदास सिद्धार्थ ने वॉलिंटियर्स से कहा कि के हर नागरिक का कर्तव्य बनता है कि वह समाज व देश को आगे बढ़ाने में जिम्मेदारी निभाए। लोगों को पुलिस से डरने के बजाय उसका सहयोग करना चाहिए। पुलिस अकेले अपराधों को नहीं रोक सकती। जब तक अच्छे लोग पुलिस का सहयोग नहीं करेंगे, अपराधों होते रहेंगे। क्षेत्र वासियों को अपने आसपास हो रही आपराधिक गतिविधियों की खबर पुलिस को देनी चाहिए। ताकि अपराध होने से पहले ही रोका जा सके। व्यक्ति को अपने आप से भी सतर्क रहना चाहिए। अपने घरों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए। इस मौके पर जोगराज सिंह, बबलू पाल ,वेद प्रकाश, राजकुमार ,प्रमोद , कासिम,लक्खा सिंह, श्री चंद्र, रामबाबू , राजू सिंह आदि लोग मौजूद रहे
डिजिटल वालंटियर की मदद से दूर होगी यह प्रॉब्लम
-आकस्मिक घटना की सूचना तत्काल डायल 112 को दी जाएगी।
-क्षेत्र में किसी प्रकार की अफवाह फैलने पर पुलिस को इसकी सूचना देना। अफवाहों के संबंध में जनसामान्य को सही तथ्यों से व्यक्तिगत रूप से और सोशल मीडिया के माध्यम से अवगत कराते हुए अफवाहों का खंडन करना।
-क्षेत्र के बाहर से आकर होटल, सराय में रुकने वाले अथवा किराए पर रहने वाले संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी देना।
-स्कूल, कालेजों एवं कोचिंग संस्थानों के आसपास दुकानों आदि पर अनावश्यक रूप से बैठने वाले और मनचलों के बारे में जानकारी देना।
हरदोई से रिपोर्टर कंचन गुप्ता की रिपोर्ट यूपीआजतक
More Stories
रोहतास16अक्टूबर25*पंजाब के भटके वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया*
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें