हरदोई10नवम्बर23*दिवाली पूर्व एक सांझ,आपका एक दिया शहीदों के नाम
हरदोई जिले की तहसील सवायजपुर पुलिस ने शहीद के परिजन को किया सम्मानित
है नमन उनको कि जो यशकाय को अमरत्व देकर,
इस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गये हैं,
है नमन उनको जिनके सामने बौना हिमालय,
जो धरा पर गिर पड़े पर आसमानी हो गये हैं।
हरदोई
स्वदेश की रक्षा और उन्नति के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देश के वीर अमर जवानों ने सरहद की रक्षा में अपनी जान की बाजी लगा दी। उन तमाम देशभक्त अमर शहीद जवानों की शहादत की याद में और उन्हें नम आंखों से भावभीनी श्रद्धांजलि देने हेतु दीपावली से पूर्व एक शाम शहीदों के नाम करते हुए सवायजपुर कोतवाल डीके सिंह शहीद राजेंद्र सिंह सोमवंशी निवासी गौरिया सवायजपुर के भतीजे जगदीश सिंह सोमवंशी को शाल उढाकर सम्मानित किया। इस मौके पर कोतवाल ने परिजनों को मिष्ठान भी दिया। राजेंद्र सिंह सोमवंशी चीन बॉर्डर पर 1962 में शहीद हुए थे। यूपी आज तक अनिल गुप्ता

More Stories
लखनऊ25अक्टूबर25*अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम को चकमा देकर फरार हुआ हाइड्रोपोनिक वीड हैंडलर आखिरकार पकड़ा गया
बिहार चुनाव25अक्टूबर25* बीयर के साथ पूर्व बीजेपी विधायक करने पहुंचे प्रचार, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, भेजा जेल*
लखनऊ25अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*