*बड़ी खबर:
हरदोई09जून*जिला अस्पताल का शव वाहन हुआ चोरी*
हरदोई। हरदोई जिला अस्पताल का शव वाहन बीती रात अचानक महिला अस्पताल प्रांगण से गायब हो गया इसकी सूचना शव वाहन के चालक इरफान ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को दी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने मामले को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर को भेजा है खबर लिखे जाने तक चोरी गया सब वाहन अभी तक नहीं मिला है अस्पताल सूत्रों के अनुसार रात में ही रेलवे गंज चौकी प्रभारी ने सूचना मिलते ही तत्परता से सब वाहन की खोज की लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली वर्तमान में जिला अस्पताल/ मेडिकल कॉलेज मे अव्यवस्था का बोलबाला है अभी कुछ रोज पहले ही एक पत्रकार की मोटरसाइकिल भी चोरी चली गई थी इससे पहले एक्सरे विभाग के दो एयर कंडीशनर आउटर भी चोरी हो गए थे वर्तमान में जिला अस्पताल में चोरों के हौसले बुलंद हैं हालांकि मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ने अस्पताल में गार्डों की नियुक्ति भी कर रखी है लेकिन उसके बावजूद भी चोरियां बढ़ रही है आज तक के इतिहास में पहली बार इत ना बड़ा चार पहिया वाहन जो कि जिला अस्पताल की संपत्ति थी चोरी हो गई।
*हरदोई से सौरभ गुप्ता न्यूज़ यूपी आज तक*
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
कानपुर देहात31अक्टूबर25*सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन।
नई दिल्ली31अक्टूबर25*NCERT का बड़ा फैसला, अब स्कूलों में पढ़ाया जाएगा आयुर्वेद,
कानपुर देहात31अक्टूबर25*पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय द्वारा शुक्रवार परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया,