हरदोई08नवम्बर24*आबकारी मंत्री ने दुर्घटना में प्रभावित परिवारों को सौंपा सहायता राशि का चेक*
.
सवारी गाड़ियों में ओवरलोडिंग के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये: नितिन अग्रवाल
.
*#हरदोई:* बिलग्राम क्षेत्र के रोशनपुर गाँव के पास हुई सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिवारों के परिजनों को आज राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल, ने प्रधानमंत्री की ओर से 2 लाख व माननीय मुख्यमंत्री की ओर से 2 लाख अर्थात कुल 4 लाख की सहायता का चेक सौंपा। दो मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत 1-1 लाख की सहायता राशि दी गयी।
इस अवसर पर माहौल काफ़ी भावुक हो गया। इसके साथ ही घायलों को प्रधानमंत्री की ओर से 50 हजार व मुख्यमंत्री की ओर से 50 हजार अर्थात कुल 1 लाख रूपये की सहायता राशि का चेक सौंपा गया। मंत्री ने कहा कि दुख की इस घड़ी में शासन व प्रशासन पूरी तरह से प्रभावित परिवारों के साथ है। पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि सवारी गाड़ियों में ओवरलोडिंग के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये। सांसद ने कहा कि वह मार्ग के चौड़ीकरण के लिए प्रयास करेंगे ताकि दुर्घटनाओं में कमी आ सके। विधायक बिलग्राम-मल्लावां ने कहा कि शासन व प्रशासन पूरी तरह से प्रभावित परिवारों के साथ है।
डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने सभी जनप्रतिनिधियों का आभार जताया और कहा कि जनपद में ओवरलोडिंग के मामले कार्रवाई की जा रही है। लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है। सभागार में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया। इस अवसर पर। सांसद अशोक रावत विधायक आशीष सिंह आशू अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, उप जिलाधिकारी बिलग्राम राकेश सिंह व क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
More Stories
मिर्जापुर5जुलाई25*विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी लक्ष्मी नारायण का मेला विष्णु शयनी एकादशी को होगा।
लखनऊ5जुलाई2025*बंद मकान में चोरी करने वाला आरोपी अरेस्ट।
देहरादून5जुलाई25*”मिशन संवाद” – पुलिस बल के मानसिक सशक्तिकरण की दिशा में एक अभिनव पहल*