हरदोई08जनवरी25*पिहानी में बच्चों के मन से ‘पुलिस का डर’ निकाल रहे है निरीक्षक संजय त्यागी
पिहानी में बच्चों के मन से ‘पुलिस का डर’ निकाल रहे है निरीक्षक संजय त्यागी, शुरू की ये सराहनीय पहल ,मिशन शक्ति फेज-5, ऑपरेशन गरुण
हामिद अली इंटर कॉलेज की छात्राओं ने भी थाने पहुंचकर जानी थी पुलिसिंग
हरदोई से यूंपी आजतक रिपोर्टर अनिल गुप्ता
ये विडंबना ही है कि पुलिस का काम लोगों के जान-माल की सुरक्षा करना करना है लेकिन आमतौर पर लोग पुलिस से ही खौफ खाते हैं। वयस्क लोगों के साथ ही बच्चों के मन में खाकी को लेकर एक डर बैठा होता है। हालांकि तमाम जगह पुलिस प्रशासन समय-समय पर आम लोगों के बीच खुद जाकर उन्हें सहज करने की कोशिश करता रहता है और ऐसा ही काम अब पिहानी कोतवाली के निरीक्षक संजय त्यागी भी कर रहे हैं, जो अपनी एक बेहद खास पहल के जरिये छात्रों के मन से ‘पुलिस का डर’ दूर कर रहे हैं। निरीक्षक संजय त्यागी “खाकी के रंग, स्कूल के संग” को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। इस अनूठी पहल में कस्बे भर की पुलिस भी छात्रों को अनुशासित बनाने के साथ ही उनके चरित्र को और बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है। मुख्य रूप से इस पहल के जरिये बच्चों के मन से खाकी डर को दूर भगाने का काम किया जा रहा है। इसी के साथ अब स्थानीय प्रतिनिधियों को भी स्कूलों से जोड़ा रहा है, जहां छात्रों को अनुशासित जीवन जीने के महत्व को भी समझाया जा रहा है। पुलिस अधिकारी अब छात्रों को कानून का बुनियादी ज्ञान भी दे रहे हैं, साथ ही छात्र आत्मरक्षा के साथ ही नेतृत्व करने का भी प्रशिक्षण ले रहे हैं। छात्रों को एक ओर जहां अच्छी शिक्षा के महत्व से रूबरू कराया जा रहा है, वहीं उन्हें नशे जैसी खतरनाक लत से दूर रहने के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

More Stories
कौशाम्बी 4दिसम्बर 25*बरई सलेम गौशाला रेंज चायल में आयोजित हुआ संवेदीकरण कार्यशाला*
बाँदा 4दिसम्बर 25*बांदा में नौकरी के नाम पर नगर पालिका के बाबू पर ₹200000 रुपये लेने के आरोप।*
कानपुर नगर 4 दिसम्बर 25*प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित*