हरदोई07जनवरी25*6 बच्चों की मां भिखारी के साथ भागी… रोज भीख मांगने आता था घर, फिर ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी…*
*कहते हैं कि प्यार अंधा होता है,जिसमें सामने कौन है और क्या है कुछ नजर आता. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई से सामने आया है, जहां एक 6 बच्चों की मां को उसके घर पर भीख मांगने आने वाले भिखारी से प्यार हो गया. भिखारी को दिल दे बैठी 6 बच्चों की मां भिखारी के साथ फरार हो गई. पत्नी के भागने के बाद उसके पति ने पुलिस में केस दर्ज कराया और अपनी पत्नी को वापस लाने की गुहार लगाई. अब पुलिस भिखारी की तलाश में जुटी है. ये मामला हरदोई जिले के हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र का है जहां पीड़ित पति राजू ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसके 6 बच्चे हैं और उसकी पत्नी को भिखारी भगाकर ले गया है. पीड़ित पति ने बताया कि हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र के मोहल्ला खिड़कियां के रहने वाला नन्हे पंडित अक्सर उनके घर पर भीख मांगने आता था…*
More Stories
भागलपुर08फरवरी25*महिला जवान को जिंदा जलाने की कोशिश में आरोपी पति गिरफ्तार*
दिल्ली08फरवरी25*दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आते ही भारतीय जनता पार्टी ने मनाया जश्न,
भागलपुर08फरवरी25*बाइक लगाकर वॉशरूम कर रहे हैं दो लोगों को टेंपो ने कुचला एक की मौत एक घायल*