हरदोई05नवम्बर24*एसपी नीरज जादौन ने कोतवाली का किया औचक निरीक्षण
पिहानी। महिला हेल्प डेस्क में कंप्यूटर व रजिस्टरों को किया चेक बंदर पार्क कटरा बाजार पुरानी पुलिस चौकी होते हुए ब्लॉक रोड से नई पुलिस चौकी से मेन रोड बड़ी बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित नगर के मुख्य मार्गों पर निकल कर परखी सुरक्षा व्यवस्था। साथ में सीओ हरियावां संतोष सिंह,सी ओ क्राइम शिल्पा कुमारी अंडर ट्रेनिंग सीओ प्रवीण कुमार यादव अतिरिक्त कोतवाल संजय त्यागी अतिरिक्त कोतवाल हाकिम सिंह कस्बा इंचार्ज राजीव कुमार राकेश कुमार रोहित मनुज चौहान रिंकू कुमार सहित भारी पुलिस बल उपस्थित रहा

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।