हरदोई04मार्च24*’खुराफातियों पर कसें नकेल-अतरौली प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह
‘खुराफातियों पर कसें नकेल’: लोकसभा चुनाव और त्योहारों के मद्देनजर हरदोई जिले के अतरौली प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह ने स्टाफ बैठक में पुलिस बल को दिए निर्देश
हरदोई
लोकसभा चुनाव और त्योहारों के मद्देनजर अतरौली पुलिस ने कमर कस ली है। रविवार देर रात अतरौली प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह ने सभी हलका इंचार्ज व पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश दिए। कोतवाल डीके सिंह ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव और महाशिवरात्रि व होली जैसे पर्व पर विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि मतदान केंद्रों पर संचार व्यवस्था सही करा ली जाए। अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर मतदान केंद्रों का सत्यापन कर लें। वहां खिड़की, दरवाजों व वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण कर लिया जाए। केंद्रों के आसपास अनावश्यक वस्तुएं न हों, यह सुनिश्चित कर लिया जाए। प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह ने स्टाफ बैठक के साथ विचार विमर्श करते हुए कहा कि घुड़सवार पुलिस, ड्रोन कैमरा, डिजिटल कैमरा, वीडियो कैमरा, बॉडी वार्न कैमरा, सीसीटीवी कैमरा, बोट, शस्त्र व दंगा निरोधक उपकरणों की उपलब्धता भी पूरी करा ली जाए।
डीके सिंह ने कड़े शब्दों में सख्त निर्देश देते हुए कहा किआपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों, हिस्ट्रीशीटरों, ड्रग व शराब माफिया पर कार्रवाई करें। सक्रिय अपराधियों पर नकेल कसें।
कोतवाल ने देखी फोर्स के ठहरने की व्यवस्था
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बाहर से आने वाले अर्द्धसैनिक बल के ठहरने की व्यवस्था का अतरौली प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह ने जायजा लिया। उन्होंने कोतवाली क्षेत्र के इंटर कॉलेजों में विद्युत व्यवस्था, पानी सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
फोटो परिचय— हरदोई के अतरौली प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह हरदोई से यूपी आजतक रिपोर्टर कंचन गुप्ता

More Stories
लखनऊ27अक्टूबर25*राजधानी लखनऊ के जोन 2 में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान।
लखनऊ27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
जयपुर27अक्टूबर25*राजस्थान के इन सरकारी साहब ने जोरदार स्कीम लगाई*