August 10, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हरदोई04मई25*खरबूजा विक्रेता से फ्री में खरबूजा लेने वाले दो सिपाही हुए सस्पेंड

हरदोई04मई25*खरबूजा विक्रेता से फ्री में खरबूजा लेने वाले दो सिपाही हुए सस्पेंड

*ब्रेकिंग पिहानी*

हरदोई04मई25*खरबूजा विक्रेता से फ्री में खरबूजा लेने वाले दो सिपाही हुए सस्पेंड

खरबूजा विक्रेता की तहरीर पर दोनों सिपाहियों के खिलाफ लिखा गया मुकदमा

खरबूजा विक्रेता ने पैसा मांगा तो सिपाहियों ने किया था गाली गलौज

उक्त घटना का सोशल मीडिया पर जमकर वीडियो हो रहा था वायरल

उक्त घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने दोनों सिपाहियों को तत्काल किया सस्पेंड

एसपी स्वयं देर रात अचानक थाने पहुंचे और खरबूजा विक्रेता से वार्ता की और उसकी तहरीर पर मुकदमा दोनों सिपाहियों पर दर्ज कराया

दोनों सिपाहियों के नाम अंकित कुमार और अनुज कुमार

जिले का पुलिस कप्तान हो तो नीरज कुमार जादौन जैसा

पिहानी थाना व कस्बा का है मामला