हरदोई03जुलाई23*एक ही घर के 7लोग बिजली विभाग में फिर कैसे हो कार्य।*
*राभा पवार हाउस पर भ्रष्टाचार,मनमानी चरम सीमा पर*
*अविलंब किया जाए तबादला_:प्रदेश अध्यक्ष*
पिहानी/हरदोई राभा पावर हाउस में मनमानी चरम पर है। एक ही परिवार के सात कर्मचारी एक ही जगह पर कार्यरत हैं इसलिए जनता को उठानी पड़ रही परेशानी। लाइने ठीक से नहीं चल पा रहीं हैं। जमकर धांधली जारी है क्षेत्र में। गांव दतेऊना पुर निवासी रचित कुमार,मुदित कुमार,हरी ओम,मनीष, उदित, मनोज कुमार,विवेक कुमार, विपनेश कुमार आदि सभी एक ही परिवार के लोग हैं एक ही जगह पर कार्यरत हैं।अपना ग्रुप बनाकर कर रहे कार्य। इसलिए हो रही मनमानी।वहीं भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जन शक्ती के प्रदेश अध्यक्ष ने जल्द ही उक्त सभी का तबादला किए जाने की मांग को लेकर जल्द ही जिलाधिकारी से मिलकर करेंगे बात।
More Stories
देवनहल्ली15जुलाई25*देवनहल्ली संघर्ष में जीत के ऐतिहासिक दिन पर संयुक्त घोषणा*
लखनऊ15जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
नई दिल्ली15जुलाई25*SKM ने कर्नाटक सरकार को मजबूर करने के लिए देवनहल्ली किसानों की सफलता को बधाई दी।