हरदोई03जुलाई23*एक ही घर के 7लोग बिजली विभाग में फिर कैसे हो कार्य।*
*राभा पवार हाउस पर भ्रष्टाचार,मनमानी चरम सीमा पर*
*अविलंब किया जाए तबादला_:प्रदेश अध्यक्ष*
पिहानी/हरदोई राभा पावर हाउस में मनमानी चरम पर है। एक ही परिवार के सात कर्मचारी एक ही जगह पर कार्यरत हैं इसलिए जनता को उठानी पड़ रही परेशानी। लाइने ठीक से नहीं चल पा रहीं हैं। जमकर धांधली जारी है क्षेत्र में। गांव दतेऊना पुर निवासी रचित कुमार,मुदित कुमार,हरी ओम,मनीष, उदित, मनोज कुमार,विवेक कुमार, विपनेश कुमार आदि सभी एक ही परिवार के लोग हैं एक ही जगह पर कार्यरत हैं।अपना ग्रुप बनाकर कर रहे कार्य। इसलिए हो रही मनमानी।वहीं भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जन शक्ती के प्रदेश अध्यक्ष ने जल्द ही उक्त सभी का तबादला किए जाने की मांग को लेकर जल्द ही जिलाधिकारी से मिलकर करेंगे बात।
More Stories
मऊरानीपुर14सितम्बर24*सीडीओ ने दीप प्रज्वलित कर फीता काटकर 156 वे प्रांतीय मेला जलविहार मऊरानीपुर का उद्घाटन किया।
अयोध्या14सितम्बर24*थाना समाधान दिवस उपजिलाधिकारी न्यायिक की अध्यक्षता में सम्पन्न
लखनऊ14सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*