हरदोई01अक्टूबर*सहादत नगर के बद्दा गांव में बच्चा चोरी की झूठी अफवाह से मचा हड़कंप
2 सैकड़ा ग्रामीण पहुंचे सहादतनगर पुलिस सहायता केंद्र, बच्चा पहुंचा घर , घटना निकली झूठी
कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर की लोगों से अपील:बोले- बच्चा चोरी की अफवाह से बचे,
पिहानी। कोतवाली क्षेत्र के सहादत नगर पुलिस सहायता केंद्र के अंतर्गत बद्दापुर गांव में राजवीर उम्र 7 वर्ष पुत्र जीवन आरख बद्दापुर मोड़ पर बकरी चराने गया था। राजवीर को घर पहुंचने में देरी हो गई, तो पिता जीवन पुत्र ज्वाला ने अपने पुत्र राजवीर की चोरी की घटना की झूठी अफवाह फैला दी। जीवन लगभग 2 सैकड़ा ग्रामीणों के साथ पुलिस सहायता केंद्र पर पहुंचकर सूचना दी कि राजवीर को बकरी चराते समय चार पहिया वाहन पर सवार बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया। अपहरण की सूचना पर पुलिस व आसपास इलाके में हड़कंप मच गया। 20 मिनट बाद राजवीर अपने घर वापस पहुंच गया। बच्चा चोरी की घटना झूठी निकली। तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली बच्चा चोरी की अफवाहों को लेकर कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी ने लोगों से की अपील कर अफवाहों से दूर रहने को कहा। उन्होंने कहा कि मीडिया सेल द्वारा भ्रामक अफवाहों को फैलाने तथा झूठी खबर चलाने वालों पर निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में डायल 112 पर सूचना दें।
कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी ने कहा किप्रदेश के अलग अलग जिलों में बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने के संबंध में अफवाह फैल रही है। इन सब बातों पर ध्यान न देने की अपील की। उन्होंने कहा कि क्षेत्रमें ऐसा कोई गिरोह नहीं है और ना ही ऐसी कोई घटना होने की सूचना है। यह एक अफवाह है।
More Stories
मोतिहारी18जुलाई25*प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मोतिहारी में 7,000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया।*
रोहतास18जुलाई25*बिक्रमगंज: आभूषण दुकान लूटकांड का खुलासा, पांच अभियुक्त गिरफ्तार; 40 लाख के गहने बरामद*
कानपुर देहात18जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल में कानपुर देहात की कुछ खास खबरें