हरदोई01अक्टूबर*जन्मदिन पर नरेश ने काटा केक,,, पूजन कर माँ श्रवण देवी का लिया आशीर्वाद*
*हरदोई-* में भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेश अग्रवाल का 71 वां जन्मदिन पूरे जनपद में पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं द्वारा धूमधाम से मनाया गया। श्री अग्रवाल ने शरण देवी मंदिर पहुंचकर माता श्रवण देवी का पूजन अर्चन तथा वंदन कर सभी की कल्याण के लिए हवन व आरती की। इसके बाद समर्थकों द्वारा केक काटकर उनको जन्मदिन की बधाई दी गई बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व उनके बेटे नितिन अग्रवाल उनके भाई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्र मधुर, विपिन सिंह, सुधीर सिंह असिगांव, राजीव सिंह टेनी, राम किशोर सहित बड़ी तादाद में समर्थकों कार्यकर्ताओं शुभचिंतकों ने उन्हें स्वस्थ रहने तथा दीर्घायु होने की बधाई दी। इस मौके पर श्रवण देवी मंदिर में कन्या भोज का आयोजन किया गया कन्याओं को वस्त्र का भोजन देकर विदा किया गया तथा भाजपा नेता राजीव सिंह टेनी द्वारा श्रवण देवी मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया तथा उनके तथा उनके साथियों द्वारा श्री अग्रवाल के दीर्घायु होने की कामना की गई।
More Stories
गोशामहल तेलंगना30जून25*तेलंगाना राज्य में भाजपा को एक करारा झटका।
मुजफ्फरनगर30जून25*जाली करेंसी नोट छापने तथा सप्लाई करने वाले 02 शातिर अभियुक्तगण गिरफ्तार।*
लखनऊ30जून25**यूपी में 60 वर्ष पार कर चुके सभी व्यक्तियों के बनेंगे आयुष्मान कार्ड