हरदोई 09 अगस्त 24*उप जिलाधिकारी ने नगर पालिका केअमृत सरोवर अभियान के तहत बन रहे तालाबों का किया निरीक्षण
एसडीएम के निरीक्षण के दौरान कानूनगो संजय मिश्रा ,सदर लेखपाल आशीष बाजपेई, करीमनगर लेखपाल पंकज पाल, नगर पालिका परिषद पिहानी के वरिष्ठ लिपिक गोपाल कृष्ण अवस्थी रहे मौजूद
हरदोई पिहानी
यू पी आज तक रिपोर्टर अनिल गुप्ता
उप जिला अधिकारी शाहाबाद पूनम भास्कर ने नगर पालिका परिषद पिहानी केअमृत सरोवर अभियान के तहत बन रहे तालाबों का निरीक्षण किया। सिंह वाहिनी मंदिर में नव निर्माणाधीन तालाब के कार्य पर संतोष व्यक्त किया। वही मोहल्ला लोहानी में बने तालाब पर गंदगी मिलने पर असंतुष्टी व्यक्त करती हुई ,सफाई के निर्देश दिए। एमआरएफ सेंटर की नव निर्वाणाधीन मार्ग पर असंतोष व्यक्त करते हुए ठेकेदार को मार्ग को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अमृत सरोवर योजना केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इन सरोवरों को बहुउद्देशीय स्वरूप में बनाया जाना अति आवश्यक है। मानव जीवन का आधार जल है लेकिन धीरे-धीरे जल स्तर कम होता जा रहा हैं। जल स्तर को सामान्य बनाए रखने के लिए तालाबों का जीर्णोद्धार अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत कार्य कराया जा रहा हैं, जिससे भूगर्भ जल का संरक्षण व संवर्धन हो सके। निरीक्षण के दौरान एसडीएम पूनम भास्कर ने जिले के ऐतिहासिक एवं प्रसिद्ध नरसिंह मंदिर व सिंह वाहिनी मंदिर के दर्शन किए।
More Stories
पूर्णिया बिहार 17 जून 25* कसबा में एक नया सियासी सूरज उगने को तैयार,
भागलपुर17जून25* पर्यटन अवधारणाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरू किया
वाराणसी17जून25*विकास परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराए-योगी आदित्यनाथ