July 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हरदोई २३ जनवरी*आचार संहिता का उल्लंघन करने पर भाजपा प्रत्याशी अलका अर्कवंशी सहित समर्थकों पर मुकदमा दर्ज

हरदोई २३ जनवरी*आचार संहिता का उल्लंघन करने पर भाजपा प्रत्याशी अलका अर्कवंशी सहित समर्थकों पर मुकदमा दर्ज

आचार संहिता का उल्लंघन करने पर भाजपा प्रत्याशी अलका अर्कवंशी सहित समर्थकों पर मुकदमा दर्ज

हरदोई।संडीला विधानसभा से भाजपा से टिकट पाकर पहली बार थाना अतरौली क्षेत्र में आयीं अलका अर्कवंशी ने कोरोना प्रोटोकाल व आधा सैकड़ा समर्थको की भीड़ के साथ अतरौली में जुलूस निकालकर नियम कानून को ताख पर रखते हुए आचार संहिता की जमकर धज्जिया उड़ाई, दर्जनों समर्थको ने जुलूस निकाल कर जमकर नारेबाजी की, एफएसटी टीम प्रभारी गिरिश कुमार ने वीडीओग्राफी करते हुए भाजपा प्रत्याशी अलका अर्कवंशी समेत अज्ञात 60 समर्थको के खिलाफ आचार संहिता व कोरोना प्रोटोकाल की धज्जिया उड़ाने का मुकदमा दर्ज कराया है, जुलूस मे प्रत्याशी अलका अर्कवंशी सहित समर्थको ने मास्क नही लगाये थे और न ही दो गज की दूरी बरकरार रखी थी। जुलूस की भनक लगते ही एफएसटी टीम और थाना प्रभारी निरिक्षक ब्रजेश कुमार मिश्रा अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पूछताक्ष की। पुलिस को देखकर कुछ लोग इधर -उधर भाग गये, हालांकि मौके पर काफी लोग खड़े रहें, एफएसटी टीम प्रभारी गिरीश कुमार ने बताया भाजपा प्रत्याशी अलका अर्कवंशी ने करीब 60 अज्ञात लोगों के साथ जुलूस निकाल कर आचार संहिता का उल्लंघन किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार मिश्र ने बताया कि एफएसटी टीम प्रभारी की तहरीर पर अलका अर्कवंशी नामजद सहित करीब 60 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उपजिलाधिकारी देवेन्द्र पाल ने बताया कि कोरोना प्रोटोकाल और आचार संहिता उल्लंघन की किसी को अनुमति नहीं है, एफएसटी की टीम जांच कर रिपोर्ट दर्ज करा रही है.
दूसरी तरफ अलका अर्कवंशी के टिकट से नाराज रानी रीता सिंह के समर्थकों ने भाजपा का झंडा फूंका, और भाजपा नेतृत्व पर स्थानीय प्रत्याशी ना उतारकर आयातित प्रत्याशी उतारने का आरोप लगाया है, रीता सिंह पूर्व विधायक कुंवर महावीर प्रसाद की पत्नी है, अभी हाल ही में रीता सिंह ने भाजपा ज्वाइन की थी, टिकट ना मिलने से नाराज रीता सिंह ने समर्थकों के साथ पुनः अखिलेश यादव के समक्ष सपा आस्था जताते हुए सदस्यता ग्रहण कर ली है, सूत्रों के मुताबिक ये माना जा रहा है कि सपा रानी रीता सिंह टिकट फाइनल है, और वह अलका अर्कवंशी को संडीला से तगड़ी टक्कर देती नजर आएगी, हालांकि ये आने वाला वक्त बताएगा कि कौन इस सीट से बाजी मारता है, सभी पार्टियों के टिकट फाइनल होने पर मामला बड़ा दिलचस्प माना जा रहा है।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.