December 23, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हमीरपुर26अक्टूबर*चाइल्ड लाइन 1098 के माध्यम से जय पृकाश नगर गोहाण्ड हमीरपुर में खुले मंच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

हमीरपुर26अक्टूबर*चाइल्ड लाइन 1098 के माध्यम से जय पृकाश नगर गोहाण्ड हमीरपुर में खुले मंच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

हमीरपुर26अक्टूबर*चाइल्ड लाइन 1098 के माध्यम से जय पृकाश नगर गोहाण्ड हमीरपुर में खुले मंच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

दिनांक 26/10/2021 को श्रृजन सोसायटी द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन 1098 के माध्यम से जय पृकाश नगर गोहाण्ड हमीरपुर में खुले मंच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा चाइल्ड लाइन निदेशक जे0पी0सिंह जी व श्री मती उमा शुक्ला द्विवेदी जी द्वारा तैयार की गई । कार्यक्रम के माध्यम से बच्चो एवं वयस्कों को साथ ही सभी उपस्थित बच्चो और लोगों को चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में जानकारी दी गई । चाइल्ड लाइन सब सेंटर राठ के टीम सदस्य अनुभव शुक्ला ने बताया कि यदि कभी कोई बच्चा मुसीबत में दिखे तो 1098 पर जानकारी दे । बच्चे की तत्काल सहायता की जाएगी यह भारत सरकार की परियोजना है यह 24*7 चलाई जाने वाली निः शुल्क सेवा है। बच्चों को गुड टच ,बैड टच के विषय में बताया कि ऐसा करने वाला चाहे आपके परिवार का सदस्य ही क्यों ना हो आप उसके विषय में 1098 पर तुरंत कॉल कर जानकारी दें कार्यक्रम के समापन में बच्चों को पम्पलेट , बिस्किट , , मास्क दिया गया। कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन राठ के समन्यवक अम्बरीश अवस्थी जी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.