हमीरपुर20अगस्त*कीचड़ से मिलेगा छुटकारा, भूगर्भ जलस्तर बढेगा।
कुरारा, हमीरपुर
बेरी गांव में जलजीवन मिसन के तहत ग्रे वाटर प्रबन्धन हेतु लीच पिट बनाये गये।
यूनोप्स और आई डी एस के सहयोग से बेरी, बैजेस्लामपुर और भैसापाली गांव में भूगर्भ जलस्तर को बढ़ाने और कीचड़ से निजात पाने के लिए प्रयोग तौर पर दो-दो लीच पिट बनाये गए है। इन लीच पिट में 5 से 10 घरो से का उपयोग किया हुआ पानी रिचार्ज होगा जिससे जलस्तर बढ़ाने और कीचड़ से गांवो को मुक्ति मिलेगी।इस कार्य मे यूनोप्स के जिला सलाहकार सिद्धगोपाल त्रिवेदी की देखरेख में परमार्थ के जूनियर इंजीनियर विशाल अनुरागी के द्वारा किया गया।
ग्रे वाटर प्रबन्धन में दिब्या त्रिपाठी खण्ड विकास अधिकारी कुरारा धर्मेंद्र पाल ए डी ओ पंचायत ,सचिव विकास चौधरी ,ग्राम प्रधान अनिल कुमार, रामायण प्रसाद, श्री मती किरन देवी, जयपाल, रोहित यादव, माधव, रश्मि देवी और ग्राम पेयजल एवम स्वच्छता समिति के सदस्यो का सराहनीय योगदान रहा है।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मथुरा 7 जुलाई 25 को 6:30 बजे मथुरा के राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट
मंगलवार-08- जुलाई – 2025
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*