हमीरपुर19अप्रैल25*दूल्हे को जैसे ही दुल्हन ने पहनाई वरमाला,नीला ड्रम लिए स्टेज पर चढ़ गए दोस्त,चौंक गए घराती और बाराती*
हमीरपुर।उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में शादी एक शादी की जमकर चर्चा हो रही है।शादी समारोह के दौरान दूल्हे के दोस्त स्टेज पर चढ़ गए और दूल्हा-दुल्हन को ऐसा गिफ्ट दिया,जिसे देखकर घराती और बाराती चौंक गए।दूल्हा पसीने से तर हो गया तो वहीं दुल्हन अपनी हंसी रोक नहीं पाई।यह गिफ्ट नीला ड्रम था।नीला ड्रम गिफ्ट दिए जाने की फोटो-वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
जब से मेरठ का सौरभ हत्याकांड सामने आया है,तब से नीले ड्रम को लेकर कई मीम्स बनने लगे हैं,क्योंकि सौरभ की हत्या कर उसकी पत्नी मुस्कान ने लाश को काटकर नीले ड्रम में भर दिया था।दोस्तों ने नीले ड्रम को मजाक के तौर पर गिफ्ट किया,लेकिन कई यूजर इस पर आपत्ति जता रहे हैं।यूजरों का कहना है कि ये सौरभ हत्याकांड का एक तरह से मजाक बनाया जा रहा है। वहीं कई यूजर इस गिफ्ट को लेकर चटकारे भी ले रहे हैं।
जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के मंगरौल गांव के रहने वाले शैलेन्द्र राजपूत का रिश्ता रिहुंटा गांव की सीमा के साथ तय हुआ था।दोनों की शादी के लिए राठ कस्बे के मैरिज गार्डन में इं
More Stories
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25* रजीगंज पहुंचे पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, पीड़ित परिवार से मिल दिलाया न्याय का भरोसा
लखनऊ8जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
सहारनपुर8जुलाई25*प्राथमिक विद्यालयों के एकीकरण के फैसले के खिलाफ भीम आर्मी-जय भीम संगठन का विरोध प्रदर्शन