August 10, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हमीरपुर18अगस्त23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर आज की खास खबरें

हमीरपुर18अगस्त23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर आज की खास खबरें

[18/08, 8:32 pm] Jitendra Hamirpur: कुरारा, हमीरपुर 18 अगस्त
थाना क्षेत्र के मनकी कला गांव निवासी गोले सिंह पुत्र गुलाब ,भोले सिंह पुत्र रतन,के खिलाफ स्थानीय थाना में मुकदमा दर्ज है। न्यायालय से दोनो के खिलाफ वारंट जारी किया गया है। आज चौकी इंचार्ज हरौलीपुर उपनिरीक्षक दीपक कुमार ने हमराह के साथ गांव जाकर दोनो को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
जितेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ हमीरपुर यूपीआज तक
[18/08, 8:32 pm] Jitendra Hamirpur: कुरारा 18 अगस्त
घर के बाहर लगे विधुत पोल के सपोर्टर में करंट उतर आए के चलते एक भैंस की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। भैस के मौत पर स्वजन गमगीन है।
कस्बे के वार्ड 3 टेंडरी मोहाल निवासी बेबा पांकुवर पत्नी स्व.दयाराम के घर के बाहर दीवार से सटा हुआ विधुत पोल लगा है। पान कुँवर ने बताया कि दरवाजे के बाहर ही भैस को बांधते थे। शाम को हुई बारिश के बाद पोल के सपोर्टर वायर में करंट आ गया जिससे भैस को करंट लगने से उसकी मौत हो गई। पान कुँवर ने बताया कि रिस्तेदारो से कर्जा लेकर भैस ली थी उसका दूध बेचकर व मजदूरी करके अपने बच्चो का भरण पोषण करती थी। भैस की मौत से पांकुवर का रो रोकर बुरा हाल है। वार्ड सभासद राबिया खातून सहित गुड्डू मिस्त्री, शारदा, कल्लू, शिवकुमार चौकीदार, धर्मेंद्र आदि ने बताया कि मोहल्ले में दर्जनों खंभे घरों के दीवारों पर चिपका कर लगाए गए है जिनमे बरसात के दिनों में अक्सर करंट आता है जिसकी शिकायत भी कई बार की गई है पर कोई ध्यान ही नही देता।
जितेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ हमीरपुर यूपीआज तक