हमीरपुर13जून23*उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक को सरीला क्षेत्र में व्याप्त जन समस्याओं के संबंध में जानकारी दी
स्वराज मानव सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष अमित द्विवेदी ने उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक को सरीला क्षेत्र में व्याप्त जन समस्याओं के संबंध में जानकारी दी
सरीला कस्बे के समाजसेवी और और स्वराज मानव सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष अमित द्विवेदी सरीला द्वारा उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक से लखनऊ में हुई मुलाकात में सरीला क्षेत्र में व्याप्त जन समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया उप मुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक द्वारा प्राथमिकता के आधार पर के क्षेत्र की जन समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया गया है बुंदेलखंड की पिछड़ी तहसीलों में गिनी जाने वाली सरीला तहसील मैं विकास योजनाओं की हकीकत जानने के लिए सरीला आगमन के लिए भी निवेदन किया गया बताते चलें कि सरीला क्षेत्र में यातायात व्यवस्था में रोडवेज का निर्माण होना बहुत आवश्यक है और लंबे समय से इसकी मांग क्षेत्र वासियों द्वारा की जा रही थी इसी क्रम में आज संस्था की ओर से अमित द्विवेदी द्वारा सौंपे गए पत्र में रोडवेज बस स्टैंड की मांग प्रमुख है बहुत जल्दी सरीला क्षेत्र में उप मुख्यमंत्री महोदय के आगमन का प्रोटोकॉल जारी होने की संभावना है
up aajtak Hamirpur
Beuro Cheef jitendra Vishwarkarma
Maudaha Tahsil Reporter
Ashutosh

More Stories
लखनऊ 3दिसम्बर 25*✳️200 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा BJP का हाईटेक UP मुख्यालय..!*
नई दिल्ली 3दिसम्बर 25**प्रधानमंत्री कार्यालय का नाम अब सेवा तीर्थ: केंद्रीय सचिवालय कर्तव्य भवन और राजभवन अब लोकभवन कहलाएंगे;
उन्नाव 3दिसम्बर 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर उन्नाव कि कुछ खास खबरें