हमीरपुर01जुलाई23*सरीला जिलास्तरीय सम्पूर्ण सामाधन दिवस में 55 फरियादियों ने डीएम की मौजूदगी में अपनी शिकायतें दर्ज कराई।
सरीला जिलास्तरीय सम्पूर्ण सामाधन दिवस में 55 फरियादियों ने डीएम की मौजूदगी में अपनी शिकायतें दर्ज कराई। इसमें 11 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। सामाधन दिवस की शिकायतें लंबित पाए जाने पर अधिकारियों से प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करने को कहा।
सरीला तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित जिला स्तरीय तहसील दिवस में डीएम चंद्रभूषण त्रिपाठी व उपजिलाधिकारी एसपी विश्वकर्मा के सामने 55 फरियादियों ने अपनी समस्याएं समाधान के लिए रखीं।गोहांड के मानसिंह राजीव परमेश्वरी दयाल रामसनेही सहित दर्जनों ग्रामीण ने नगर के मेन मार्केट के मुख्य नाले की सफाई न होने से जलभराव के संबंध में शिकायत की, बिलगांव गांव के देवीशरण हरचरण करन नीरज रितेश सहित दो दर्जन ग्रामीणों ने गांव में पेयजल संकट से निजात दिलाने की गुहार लगाई। कहा कि टंकी व पाइप लाइन होने के बाद भी पांच माह से पीने के पानी की सप्लाई नहीं दी गईं। बताया की बिल बराबर दिया जा रहा है। अधिवक्ता संघ सरीला ने असंक्रमणीय भूमिधर से संक्रमणीय भूमिधर बनाए जाने की प्रक्रिया अमल में लाए जाने की मांग करते हुए शिकयत दर्ज कराई। इसी तरह दो दर्जन शिकायत राजस्व समाज कल्याण विभाग से संबंधित रही। 11 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। सामाधन दिवस के बीच साढ़े बारह बजे तक तहसील सभागार में डीएम एसपी द्वारा शिकायत सुनने के बाद अचानक डिजिटल मीटिंग लग गई। डेढ़ घण्टे बाद में उपजिलाधिकारी ने शेष शिकायत सुनी । उपजिलाधिकारी एसपी विश्वकर्मा ने कहा कि अधिकारी शिकायतों के निस्तारण पर विशेष गंभीरता लाएं उन्होंने गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने की बात कही। इस दौरान पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा डीएफओ डीसी राय तहसीलदार श्याम नारायण शुक्ल सीओ घनश्याम सिंह पीडी साधना दीक्षित नाइब तहसीलदार राधेश्याम सिंह बीडीओ रविप्रताप चौधरी मौजूद रहे ।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*