[01/07, 8:36 pm] Jitendra Hamirpur: हमीरपुर (सरीला) 1 जुलाई
*दबंगों ने अवैध तरीके से किया महिलाओं की जमीन पर कब्जा, पीड़िताओं ने डीएम को आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार*
सरीलाहमीरपुर जिले में भू माफियाओं की मनमानी सर चढ़कर बोल रही है जहां पर यह दबंग भूमाफिया अपनी मनमानी करते हुए भूमिधरी की जमीन पर कब्जा करते हुए नजर आ रहे हैं। ताजा मामला विकासखंड के बरहरा गांव से है, जहां गांव के ही पूर्व ब्लॉक प्रमुख व उसके भाई ने गोहांड निवासिनी देवरानी जेठानी क्रांतिरानी पत्नी सत्येन्द्र कुमार व चन्दन देवी पत्नी जितेन्द्र कुमार की क्रय की गई १.२२६ हेक्टेयर जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है, जिसको लेकर पीड़िताओं ने तहसील दिवस में पहुंचकर डीएम हमीरपुर को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़िताओं क्रांतिरानी एवं चन्दन देवी ने बताया एक खेत जो परगना जलालपुर अन्तर्गत गाटा संख्या ६४० रकवा ०.३५२ हे० व गाटा संख्या ६४१ रकवा ०.३६२ हे० व गाटा संख्या ६४२ रकवा ०.५०२ हे० कुल १.२२६ हे० है।
जिसे २७/०८/२०२१ को द्वितीय पक्ष पवन कुमार पुत्र कालकादीन नाई निवासी बरहरा से बैनामा कराया था। इसके बाद खरीदे गए रकवे का विधिवत दाखिल खारिज हो गया था लेकिन उक्त नंबरों पर ग्राम बरहरा निवासी जयकरन व द्रगपाल पुत्र भगवानदास लोधी द्वारा जोर जबरदस्ती करके रकवे में कब्जा कर जोत लिया है। जिसको हमारे पतियों ने मना किया तो बात नहीं मानी तथा आपराधिक धमकी देकर भगा दिया। उक्त दोनों भाई पूरे खेत पर अवैध कब्जा कर हमें लगातार परेशान कर रहे हैं एवं गाली गलोज और जान जानमाल की धमकी दी दे रहे हैं।
ब्यूरो चीफ हमीरपुर जितेंद्र कुमार
[01/07, 8:39 pm] Jitendra Hamirpur: सरीला (हमीरपुर) जिलास्तरीय सम्पूर्ण सामाधन दिवस में 55 फरियादियों ने डीएम की मौजूदगी में अपनी शिकायतें दर्ज कराई। इसमें 11 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। सामाधन दिवस की शिकायतें लंबित पाए जाने पर अधिकारियों से प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करने को कहा।
सरीला तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित जिला स्तरीय तहसील दिवस में डीएम चंद्रभूषण त्रिपाठी व उपजिलाधिकारी एसपी विश्वकर्मा के सामने 55 फरियादियों ने अपनी समस्याएं समाधान के लिए रखीं।गोहांड के मानसिंह राजीव परमेश्वरी दयाल रामसनेही सहित दर्जनों ग्रामीण ने नगर के मेन मार्केट के मुख्य नाले की सफाई न होने से जलभराव के संबंध में शिकायत की, बिलगांव गांव के देवीशरण हरचरण करन नीरज रितेश सहित दो दर्जन ग्रामीणों ने गांव में पेयजल संकट से निजात दिलाने की गुहार लगाई। कहा कि टंकी व पाइप लाइन होने के बाद भी पांच माह से पीने के पानी की सप्लाई नहीं दी गईं। बताया की बिल बराबर दिया जा रहा है। अधिवक्ता संघ सरीला ने असंक्रमणीय भूमिधर से संक्रमणीय भूमिधर बनाए जाने की प्रक्रिया अमल में लाए जाने की मांग करते हुए शिकयत दर्ज कराई। इसी तरह दो दर्जन शिकायत राजस्व समाज कल्याण विभाग से संबंधित रही। 11 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। सामाधन दिवस के बीच साढ़े बारह बजे तक तहसील सभागार में डीएम एसपी द्वारा शिकायत सुनने के बाद अचानक डिजिटल मीटिंग लग गई। डेढ़ घण्टे बाद में उपजिलाधिकारी ने शेष शिकायत सुनी । उपजिलाधिकारी एसपी विश्वकर्मा ने कहा कि अधिकारी शिकायतों के निस्तारण पर विशेष गंभीरता लाएं उन्होंने गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने की बात कही। इस दौरान पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा डीएफओ डीसी राय तहसीलदार श्याम नारायण शुक्ल सीओ घनश्याम सिंह पीडी साधना दीक्षित नाइब तहसीलदार राधेश्याम सिंह बीडीओ रविप्रताप चौधरी मौजूद रहे ।
More Stories
भिवाड़ी10सितम्बर24*भिवाड़ी अलवर बाईपास में जल भराव के कारण आमजन मानस परेशान
मिर्जापुर10सितम्बर24*टेलियापुर धँसीरिया में स्थायी गौ आश्रय स्थल का जिला विकास अधिकारी ने निरीक्षण किया।
लखनऊ10सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*