हमीरपुर 31 अगस्त*किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यों द्वारा बाढ़ पीड़ितों को लंच पैकेट वितरित किए गए
बाल कल्याण समिति/ बाल संरक्षण इकाई एवं किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यों के द्वारा बाढ़ पीड़ित लोगों को एक हजार लंच पैकेट वितरित किए गए जिसमे सभी सदस्यों व पदाधिकारियों का सहयोग रहा ।
जनपद में यमुना और बेतवा नदी में आई भीषण बाढ़ के चपेट में आकर बेघर हुए लोगों की मदद को बाल कल्याण समिति ,बाल संरक्षण इकाई व किशोर न्याय बोर्ड भी आगे आए उनके सदस्यों के द्वारा हमीरपुर यमुना बेतवा पटरी एवं लक्ष्मीबाई तिराहे से कलौलीजार तथा मेरापुर,भिलावा व राठ रोड में सड़कों के किनारे डेरा जमाए लोगों को भोजन के पैकेट प्रदान किए गए इस मौके पर बाल कल्याण समिति सदस्य विजय शंकर श्रीवास्तव,विभा भारती, सनत श्रीवास्तव(लकी),ज्ञानवेंद्र कुशवाहा,शिव विजय सिंह एवं बाल संरक्षण इकाई से दीप्ति अग्निहोत्री, जया बाजपेई व सामाजिक कार्यकर्ता राममोहन, कृष्णगोपाल,विनय सिंह, जगमोहन आदि मौजूद रहे।
More Stories
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
मथुरा15अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 के तहत SP RA द्वारा के की गई समीक्षा कार्यवाही के दिए निर्देश
मथुरा 15अक्टूबर 2025*कोल्ड मालिक की दबंगई पीड़ित किसान परेशान*