हमीरपुर सरीला01अप्रैल25*एनजीटी के नियमो को ताक पर रखकर चंदवारी घुरौली खंड सं. 26/8 किया जा रहा अवैध खनन
खनिज अधिकारी बोले जांच कर की जाएगी कार्यवाही
हमीरपुर ।जनपद में सरीला क्षेत्र के चंदवारी घुरौली मे संचालित खंड संख्या 26/8 मे नदी की जलधारा मे प्रतिबंधित मशीने बीच जलधारा को चीरती हुई नदी के गर्भ को खोदने मे लगी है।एनजीटी के नियमो को ताकपर रख जमकर खनन कार्य किया जा रहा है। इतना ही नही नदी मे पत्थरो का पुल बनाकर जालौन जिले से भी निकासी की जा रही तस्वीरे देख जिलाप्रशासन भी भौचक्का रह जायेगा यह अवैध खनन का खेल जारी दिन रात जारी है।वही बार-बार शासन ओवरलोडिंग रोकने के लिए जोर दे रहाहै। इसके बावजूद भी इस खंड के लोडिंग पॉइंट से वाहनों को ओवरलोड कर भेजा जा रहा है। जिस क्षेत्र से यह गाड़ियां निकलते हैं वहां की सड़कों को भी बड़ा नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
मामला हमीरपुर के सरीला क्षेत्र के चंदवारी खंड संख्या 26/8 का है जहां खनन माफिया असलहो की दम पर एनजीटी के नियमों को ताक पर रखकर रात -दिन प्रतिबंधित आधा दर्जन से अधिक मशीनो द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है। वही संचालित पट्टे की सीमा के बाहर भी अवैध खनन करते हुये तस्वीरो मे देखा जा सकता है।नियमो की बात करे तो वही नदी की जलधारा मे पत्थर द्वारा अवैध पुल बनाकर मोरंग से लदे ट्रको को भी उनके ऊपर सै निकाला जा रहा है।स्थानीय ग्रामीणो ने बताया कि गोकुल तिवारी नाम के खनन माफिया की दहशत से ग्रामीण शिकायत तक नही कर पा रहे है।हालांकि इस संबंध में खनिज अधिकारी हमीरपुर से बात की तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में जांच करा कार्यवाही की जाएगी।
नदी की जलधारा में खनन करती मशीन
जितेन्द्र कुमार विश्वकर्मा की रिपोर्ट यूपी आजतक
More Stories
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या18अक्टूबर25*दीपोत्सव में बनेगा विश्व रिकार्ड; 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग होगी रामनगरी, 2,100 वेदाचार्य करेंगे महाआरती।
मथुरा18अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 नौहझील थाना टीम ने छात्राओं को किया जागरूक