सुल्तानपुर6जुलाई25*माहे मोहर्रम तारीख 10 (यौमे ए आशुरा) अपने रिवायती ,ऐतिहासिक गमे ए हुसैन की याद में जूलूस निकाला गया
*बिनते अली जो सब्र की तलवार बन गई*
*कुफ़े को फतेह करने की हकदार बन गई*
*टकरा के हक से यजीद तू बदनाम हो गया*
*लानत तेरे गले की हार बन गई*
अलीगंज बाजार ऊंचगाव बीबी सुगरा इलाही खानम कोर्ट इमामबाड़ा ऊंचगांव (तेलियानी) आज माहे मोहर्रम तारीख 10 (यौमे ए आशुरा) अपने रिवायती ,ऐतिहासिक गमे ए हुसैन की याद में जूलूस निकाला गया जो अपने मजहबी अंदाज में कायमी रास्ते से कर्बला पहुंचा।
इंसानियत का पैगाम सारी दुनिया में फैलाकर कर्बला के मैदान में तीन दिन तक भूखे प्यासे खानदाने रिसालत की शहादत यौमे ए आशुरा हर तरफ ग़म की चादर आंखों में आंसू या अली मौला की सदाये बुलंद करते हुए अकीददमंद, अजादारों ने हजरत इमाम हुसैन अ. स. की याद में अंजुमन नजरे हुसैन तेलियानी वा अंजुमन ऊंचगांव के नौजवानों ने नोहा ख्वानी वा मातम करते हुए कर्बला में पहुंचकर ताजियों को किया सुपुर्दे खाक किया।
इस मौके पर हज़ारों की तादाद में हर समुदाय के लोग मौजूद रहे।
*सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन की तरफ से अलीगंज बाजार चौकी इंचार्ज राकेश ओझा, सिपाही महेश मौर्य, धर्मेंद्र गुप्ता ,राकेश पाल मौजूद रहे।*
More Stories
मध्यप्रदेश07जुलाई25*पटौदी परिवार को बड़ा झटका, सैफ अली खान ने भोपाल में अपनी 15,000 करोड़ रुपये की पैतृक संपत्ति खो दी।*
*दिल्ली07जुलाई25*भारत में बनेगा रूसी Su-57E, Su-35M की भी होगी सप्लाई..!*
मथुरा 7 जुलाई 25*थाना माँट पुलिस द्वारा एक नफर वाँछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।